TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA ) पलवल, 2 जनवरी। जिला उपायुक्त मनीराम शर्मा ने जिला के सभी नागरिकों को प्रशासन की तरफ से हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि नव वर्ष सभी के लिए मंगलमय हो और सभी के परिवारों में सुख समृद्धि आए।
नव वर्ष के अवसर पर जिला के विभिन्न गांवों के सरपंचों, सामाजिक संगठनों एवं गणमान्य लोगों ने भी उपायुक्त कार्यालय में उपायुक्त मनीराम शर्मा को नव वर्ष की हार्दिक बधाई दी।
उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन ने समाज के हर वर्ग के लिए कल्याणकारी योजनाओं और परियोजनाओं के तहत कार्य किए है। नए वर्ष में समाज के हर वर्ग को चाहिए कि वे विकास के हर क्षेत्र में नए अध्यायों का सूत्रपात करने के लिए प्रशासन का हमेशा की तरह सहयोग करें।