पलवल : टोला मोहल्ला में प्रभातफेरी सत्संग के दौरान जमकर नाचे श्रद्वालुजन

0
1291
TODAY EXPRESS NEWS ( REPORT BY AJAY VERMA ) टोला मोहल्ला में गुरूवार को प्रभातफेरी सत्संग के दौरान श्रद्वालुओं  ने भजनों का आनंद लेते हुए जमकर नृत्य किया। श्री सनातन धर्म दशहरा कमेटी द्वारा आयोजित प्रभातफेरी सत्संग में संयोजक सुभाष गुप्ता ने जहां स्वयं भी भजन प्रस्तुत किया बल्कि परिजनों ने भी भजनों का आनंद लिया। भजन गायिका गायत्री खन्ना ने भी अपना जन्मदिन दो भजनों को सुनाकर मनाया। इस अवसर पर संयोजक गुप्ता की नाती का भी जन्मदिन केक काटकर व बधाइयां गाकर मनाया गया। सत्संग में वृंदावन से आए कथा व्यास रामेश्वर, संजय सिंगला, गिरजेश शर्मा, मुकेश मित्तल, ज्योति दलाल, सीता वर्मा, गायत्री खन्ना, महेन्द्र वर्मा, डॉ. आत्मप्रकाश सरदाना, चेतनदेव खटटर, भीम सेन अरोड़ा, शालिनी बिंदल, बोधराज शर्मा, राकेश बिंदल, मोनु वर्मा, दिव्यांश आदि ने भजनों के माध्यम से खूब छटा बिखेरी। इससे पहले प्रधान सुशील कथूरिया की अगुवाई में भजन मंडली सरायपुख्ता स्थित सनातन धर्म मंदिर से उठ जाग मुसाफिर भोर भयी जग जागत है तू सोवत है, की अलख जगाते हुए दरबार कुंआ, काजीवाड़ा, छोटा बाजार होते हुए सराय होते हुए विभिन्न अन्य मोहल्लों की गलियों से गुजरी और सत्संग स्थल पर पहुंची।
सत्संग में मुख्य रूप से बंसीधर मखीजा, दशरथ थानेदार, राजेन्द्र जैन, अर्जुन विरमानी, शिवकुमार सिंगला, पार्षद रनवीर रन्नु भड़ाना, पूर्व पार्षद महेन्द्र भड़ाना, चंद्रप्रकाश भूटानी, अनिल गुप्ता, तिलकराज गुलाटी, प्रमोद मंगला, हुकमचंद कटारिया, नरेश कथूरिया, जवाहर लाल खन्ना, सुभाष खन्ना, दीपक माहौर, सौरव गहलोत, किशनचंद छाबड़ा, संजय खत्री, सतीश भूटानी, सचिन आहूूजा, विजय चुटानी, जितेन्द्र गुप्ता, जितेन्द्र भगतजी, कैलाश छाबड़ा, ओमप्रकाश शर्मा, लोकेश कालड़ा आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892
EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY