पलवल : जिला स्तरीय योगासन प्रतियोगिता में जीते 14 मेडल

0
1089

TODAY EXPRESS NEWS ( Ajay verma ) पलवल स्थित जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल में योगा फेडरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा जिला स्तरीय योगासन प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को किया गया जिसमें प्रतियोगिता विभिन्न आयु वर्ग में संपन्न कराई गई 8 से 11,11से 14 , 14 से 17 ओर 17 से 21 ,21 से 25,25 से 35और 35 से अधिक आयु वर्ग में प्रतियोगिता कराई गई जहां मानवीय निर्माण मंच पलवल योगी योद्धाओं ने 14 स्थानों पर कब्जा किया एवं अपने संस्था का नाम रोशन किया ग्राम वापसी पर सभी का भव्य स्वागत किया गया. मानवीय निर्माण मंच के संचालक बलराम जी के द्वारा सभी को स्वर्ण पदकों से सम्मानित भी किया गया भविष्य में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में यह सभी प्रतिभागी भाग लेंगे  इस अवसर पर मंच के उप संचालक श्याम आर्य ने बताया कि 8 से 11 आयु वर्ग में मोनिका ने प्रथम स्थान एवं भव्या ने तृतीय स्थान एवं नेहा ने तृतीय स्थान हासिल किया वहीं 11 से 14 आयु वर्ग में वर्षा ने प्रथम स्थान स्नेहा ने तृतीय स्थान एवं हिमानी ने भी तृतीय स्थान प्राप्त किया 14 से 17 आयु वर्ग में किरण ने द्वितीय स्थान अनीता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया 14 से 17 पुरुष वर्ग में आकाश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया 17 से 21पुरुष वर्ग में राजेंद्र ने द्वितीय स्थान अमित ने  तृतीय स्थान प्राप्त किया 21 से 25 आयु वर्ग में मनीष गिरी ने प्रथम स्थान हासिल किया 25 से 35 आयु वर्ग में सतीश ने प्रथम स्थान एवं विशिष्ट प्रभु दयाल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया इस अवसर पर कोच शिवराम जिले सिंह श्याम आर्य एवं अन्य साथी गण मौजूद रहे


CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY