पलवल : जिला रैडक्रॉस सोसाइटी पलवल द्वारा पांच दिवसीय जे आर सी प्रशिक्षण शिविर का समापन

0
1386
TODAY EXPRESS NEWS ( REPORT BY AJAY VERMA ) पलवल, 28 अक्तूबर। जिला रैडक्रॉस सोसाइटी पलवल द्वारा स्थानीय नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में पांच दिवसीय जे आर सी प्रशिक्षण शिविर के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि जिला रैडक्रास सोसायटी की चेयरपर्सन श्रीमती कमलेश शर्मा ने शनिवार को प्रतिभागियों को प्रतिभागिता प्रमाण-पत्र प्रदान किए। उन्होंने प्रशिक्षण शिविर के दौरान भाषण प्रतियोगिता, म्यूजिकल चेयर दौड़ आदि प्रतियोगिता में विजेता रहे प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने सभी प्रतिभागियों को कपड़े के थैले भी वितरित किए।

इस अवसर पर जिला रैडक्रॉस सोसायटी के सचिव बिजेन्द्र सौरौत ने पांच दिवसीय जे आर सी प्रशिक्षण शिविर में मुख्य अतिथि सहित सभी अतिथियों का स्वागत व्यक्त करते हुए कहा कि यह शिविर 24 अक्तूबर से 28 अक्तूबर तक चला जिसमें जिला के लगभग 19 विद्यालयों के लगभग 100 विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिसमें प्रतिभागियों को रैडक्रॉस सोसायटी की गतिविधियों से अवगत कराया गया। स्वास्थ्य कैम्प लगवाकर सभी का स्वास्थ्य चैकअप करवाया गया। जल संरक्षण, स्वच्छता, बेटी बचाओ-बेटी पढाओ और सडक़ दुर्घटना व भूकम्प के दौरान दी जाने वाली प्राथमिक चिकित्सा का विस्तृत ज्ञान दिया गया। शिविर में भाषण प्रतियोगिता एवं म्यूजिकल चेयर दौड़ की प्रतियोगिता करवाई गई।

शिविर में व्हील चेयर दौड प्रतियोगिता में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कैम्प पलवल की ललीता व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बंचारी के योगेश ने प्रथम, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शहर पलवल की शीतल व राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पलवल के मनीष ने द्वितीय तथा राजकीय उच्च विद्यालय बघौला की अंजली व राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पलवल के विकास ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इसी प्रकार भाषण प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय होडल के मेघराज व राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय औरंगाबाद की खुशी ने प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय होडल के दीपक व राजकीय माध्यमिक विद्यालय धौलागढ की स्वेता ने द्वितीय तथा राजकीय उच्च विद्यालय पलवल के बंटी व राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बंचारी की रेनू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

शिविर में सभी प्रतिभागियों को स्वास्थ्य,सेवा, मित्रता के उद्देश्य को लेकर शपथ दिलाई गई। प्रतिभागियों द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम से पुराना सोहना चौक होते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग-2 पर जल संरक्षण, स्वच्छता, बेटी बचाओ-बेटी पढाओ, नशा-मुक्ति, रक्तदान-महादान आदि विषयों बारे एक जागरूकता रैली निकाली गई।

इस अवसर पर सदस्य प्रबंधक कमेटी बीएस यात्री, प्रशिक्षण अधिकारी महेश मलिक, आजीवन सदस्य रैडक्रॉस सोसायटी संजीव मंगला व अनूप पाराशर, श्रीमती बिरजन देवी, श्रीमती इंदू रानी, प्रेम सिंह हुड्डा, सूर्यकांत, श्रीमती नीतू सिंह, श्रीमती अंजली भ्यान, हरेन्द्र सिंह कुंडू, सोनम, अरविंद सहित सहित विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकगण मौजूद थे।

CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892
EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY