पलवल : जिला रैडक्रास की ओर से नशा मुक्ति पर एक दिवसीय संगोष्ठि का आयोजन

0
1468

TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA ) पलवल,17 मार्च। भारतीय रैड क्रॉस सोसाइटी हरियाणा राज्य शाखा चंडीगढ़ तथा जिला रैडक्रास पलवल की ओर से नशा मुक्ति पर एक दिवसीय संगोष्ठि  का आयोजन सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग हरियाणा सरकार के सहयोग से गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म महाविद्यालय में किया गया।

संगोष्ठि में वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी हरियाणा राज्य रैडक्रास समिति चण्डीगढ़ रविन्द्र सिंह तंवर,  प्रबंध समिति के अध्यक्ष महेन्द्र कालडा, महासचिव वंशीधर मुखीजा, प्राचार्य डा. एम.के. अरोड़ा, सचिव जिला रैडक्रास बिजेन्द्र सौरोत, सदस्य एवं प्रबंधक कमेटी रैडक्रास पलवल विक्रम सिंह यात्री, प्रशिक्षण अधिकारी रैडक्रास समिति महेश मलिक  युवा रैडक्रास कॉलेज शाखा के प्रभारी डा. प्रवीण वर्मा राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डा. दलीप डॉ प्रतिभा सिंगला सहित विद्यार्थी मौजूद थे।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि उपायुक्त मनीराम शर्मा ने कहा कि व्यक्ति चाहे तो अपनी दृढ़ इच्छा शक्ति और संकल्प से नशे से छुटकारा पा सकता है। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि वे अपनी पढ़ाई, खेल-कूद व अन्य अच्छे कार्यों में रूचि दिखाकर अपना भविष्य उज्जवल करे तथा नशाखोरी से दूर रहे।

उपायुक्त ने स्लोगन व कला प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया।  उन्होंने कला प्रतियोगिता में बीएससी-प्रथम वर्ष की छात्रा शिल्पी, निशा व कामना को तथा स्लोगन प्रतियोगिता में बीएससी-तृतीय वर्ष की छात्रा आरती, प्रियंका,पलक तथा बीएससी-प्रथम वर्ष की छात्रा सोनिया को पुरस्कृत किया।

संगोष्ठि में मनोचिकित्सक नागरिक अस्पताल पलवल डॉ. धर्मबीर नेहरा, प्रोजेक्ट निदेशक नशामुक्ति केन्द्र    फरीदाबाद जगत सिंह तेवतिया सहित विभिन्न वक्ताओं ने अपने व्याख्यान देकर तथा बाल वक्ता कृष्ण कुमार, राधा, बल्लभ और भूपेश ने अपनी कविताओं के माध्यम से अपने विचार रख उपस्थित विद्यार्थियों को नशामुक्ति बारे प्रेरित कियाा। मंच का संचालन कॉलेज के हिन्दी विभाग के प्रवक्ता डा. प्रवीण कुमार वर्मा ने किया। आर्य समाज के देशराज शास्त्री और ओम प्रकाश शास्त्री ने भी भजनों के माध्यम से नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया।


CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
 
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY