TODAY EXPRESS NEWS : पलवल । फरीदाबाद मंडल की आयुक्त डा. जी. अनुपमा ने कहा कि हथीन क्षेत्र का विकास तभी संभव हो पाएगा, जब यहां की आवाम शिक्षा के महत्व को समझेगी। शिक्षा से जहां व्यक्ति का स्वयं का विकास होगा, वहीं उसका परिवार व समाज भी आगे बढेगा। इसमें महिलाओं की शिक्षा पर भी बहुत अधिक ध्यान देने की आवश्यकता होगी। आयुक्त जी. अनुपमा गत दिवस उपमंडल हथीन के गांव रूपड़ाका में आयोजित खुला दरबार एवं रात्रि कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र का पीछे रहने का एकमात्र कारण शिक्षा में पीछे रहना है। यहां के लोग लड़कियों को बहुत कम शिक्षा दिलाते हैं, जबकि महिलाओं व लड़कियों को अधिक से अधिक अवसर देने चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने पिछड़े जिलों से संबंधित एक सर्वे करवाया, जिसमें हरियाणा के मेवात क्षेत्र कीे पिछड़ा क्षेत्र के रूप में पहचान हुई। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा यहां पर अच्छे स्कूल बनाए गए हैं। बिजली, पानी, सडक़ जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई है। फिर कोई कारण नहीं बनता कि यह क्षेत्र पिछड़ा रहे। उन्होंने इस क्षेत्र की कुछ महिलाओं के उदाहरण दिए जिन्होंने अनपढ़ होते हुए स्वयं का कारोबार शुरू किया तथा आज उनका काम इतना सफल हुआ कि उनके नीचे करीब 30 लडक़े काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यहां के लोगों को विकास में भागीदार बनने के लिए थोड़ी सी सोच को सकारात्मक बनाना होगा तथा अधिक से अधिक खर्च बच्चों की पढ़ाई पर करना होगा। इसके अलावा कम उम्र में बच्चों का विवाह व दहेजप्रथा जैसी बीमारियों को बंद करना होगा। उन्होंने कहा कि खेती में आधुनिक तकनीक अपनाएं तथा अपनी आमदनी बढाएं। उपायुक्त डा. मनीराम शर्मा ने कहा कि आज के खुले दरबार में सभी विभागों के अधिकारी आपके गांव में मौजूद हैं तथा सभी विभागों के स्टॉल लगें हुए हैं जहां पर वे अपने विभाग से संबंधित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दे रहें हैं। ग्राीमण इस खुले दरकार का अधिक से अधिक लाभ उठाएं। यहां पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिकित्सा शिविर लगाया गया है, जहां पर ग्रामीणों का ईलाज करेन के साथ-साथ दवाइयां निशुल्क प्रदान की जा रही हैं। इसी प्रकार आधार कार्ड बनाए जा रहे है। जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक की ओर से ऋण योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। उन्होंने किसानों से आह्वïान किया कि वे फसल अवशेषों को न जलाएं। पुलिस अधीक्षक वसीम अकरम ने कहा कि इस क्षेत्र के युवाओं को कौशल विकास व शिक्षा पर अधिक ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि अभिभावक बच्चों की गतिविधियों पर अवश्य ध्यान दें। माता-पिता को पता होना चाहिए कि उनका बच्चा कब और कहां जा रहा है। इसके अलावा इस क्षेत्र में शादियों में बडी बारात ले जाना व दहेज प्रथा जैसी सामाजिक कुप्रथाएं हैं जिन पर समाज के लोगों को मिलकर रोक लगानी चाहिए। शादी समारोह छोटा हो तथा दहेज प्रथा बिल्कुल बंद होनी चाहिए। युवाओं को स्वयं का रोजगार अपनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि उन्हें कुछ दिन पहले ही इस क्षेत्र के एक व्यक्ति से मिलने का मौका मिला जिनका बटेर फार्म था, जिससे उसे अच्छी कमाई हो रही थी। इसी प्रकार यहां पर मछली पैदावार करने जैसे व्यवसाय आसानी से शुरू किए जा सकते हैं। इससे पहले आयुक्त, उपायुक्त व अन्य अधिकारियों ने सभी विभागों के स्टॉलों का अवलोकन कर लोगों को दी जा रही जानकारी व सुविधाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की तथा विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे सरकारी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त सुरेंद्र सिंह, हथीन के एसडीएम सुरेश कुमार चहल, शुगर मिल पलवल के महाप्रबंधक जितेंद, डीएसपी सुरेश, उपसिविल सर्जन डा. रेखा सिंह सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी व आस-पास के गांवों के पंच-सरपंच व गणमान्य लोग मौजूद थे।
( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )