पलवल कांग्रेस विधायक करण दलाल से जुड़े कुछ अहम लोगों के घर पर पड़ा इनकम टेक्स का छापा ।

0
1244

TODAY EXPRESS NEWS (  REPORT BY AJAY VERMA ) इनकम टेक्स की टीम का छापा पलवल के कांग्रेस विधायक करण दलाल से जुड़े कुछ अहम लोगों के घर पर पड़ा है छापा । सुबह 4.30 बजे इन्कमटेक्स की टीम अपनी निजी गाड़ियों में कुछ चुनिंदा पुलिसकर्मियों को लेकर करण दलाल, उनके बिजनेस पार्टनर सुभाष चौधरी, सुभाष के भाई राजेश चौधरी के सभी निवास स्थान, कार्यालयों पर दबिश दी गयी । जांच प्रक्रिया शाम 4 बजे तक जारी थी। घर के अंदर से किसी को बाहर नहीं आने दिया, अंदर आने वालों को भी अंदर ही बैठा लिया गया। इन्कम टेक्स के छापे की भनक दोपहर 12 बजे फैली, तब शहर में फुसफुसाहट और हलचल हुई। सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि विधायक करण दलाल द्वारा पिछले दिनों एक प्रेस कांफ्रेंस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्‌टर से संबंधित बेहद आपत्तिजनक बयान के बाद ईडी की यह कार्रवाई हुई है। इसे राजनैतिक एक्शन ही माना जा रहा है। करण दलाल और सुभाष चौधरी के बीच प्रॉपर्टी बूम के समय करोड़ों अरबों रुपए की संपत्ति अर्जित किए जाने का आरोप है। ईरा बिल्डर्स को औने पौने दाम पर पलवल में 100 एकड़ से अधिक जमीन दिलवाने का काम भी सुभाष चौधरी और करणदलाल ने ही किया था. इस मौके पर जब हमने वहां मौजूद सिक्योरटी इंचार्ज से बात की तो उसने बताया की यहाँ इन्कमटेक्स की रेड पड़ी है और अंदर किसी को जाने नहीं दिया जा रहा है. उसने बताया की यहाँ प्रॉपर्टी से सम्बंधित आफिस है.

शंकर – सिक्योरटी इंचार्ज   

CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892

EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY