TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद : पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल के आह्वान पर स्वच्छता की शपथ लेते हुए ओल्ड फरीदाबाद के ज्ञानदीप विद्या मंदिर हाई स्कूल के छात्रों ने स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया और ओल्ड फरीदाबाद की कई कॉलोनियों में सफाई की। ज्ञानदीप विद्या मंदिर हाई स्कूल के छात्रों ने बाढ़ मोहल्ला, बसापाड़ा, गांधी कॉलोनी और सैयद वाडा में सफाई करते हुए सभी को स्वच्छता में योगदान करने का संदेश भी दिया। इस मौके पर समाजसेवी एडवोकेट जितेंद्र दत्ता और डॉक्टर ललित राज ने सफाई अभियान के लिए छात्रों के इस प्रयास की सराहना की। वहीं स्कूल की प्रिंसिपल नीलम पराशर ने कहा कि पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल की विधानसभा सबसे स्वच्छ होनी चाहिए और ये तभी हो पाएगा जब हर वर्ग के लोग स्वच्छता में योगदान देंगे। उन्होंने कहा कि जिस तरह स्कूल के बच्चों ने सफाई करने के साथ बड़ों को भी अपने आसपास स्वच्छता रखने का संदेश दिया है उससे जरूर लोगों को स्वच्छता में योगदान देने की प्रेरणा मिलेगी। नीलम पराशर ने कहा कि ओल्ड फरीदाबाद पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल का घर तो है ही साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने यहां से स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ किया था तो इसलिए ओल्ड फरीदाबाद की हर गली को हमें मिलकर स्वच्छ बनाना चाहिए। उन्होंने स्वच्छता अभियान में शिरकत करने के लिए सभी छात्रों और स्कूल स्टाफ का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर स्कूल हेड मीनाक्षी शर्मा, गौरव और अभिषेक सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )