परेशान युवती ने पांचवी मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की

0
846

TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद नीलम फ्लाईओवर के पास दशमेश प्लाजा मैं उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक युवती पांचवी मंजिल से छलांग लगाने की कोशिश करने लगी , आनन फानन में लोगों ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने रेस्क्यू करते हुए आत्महत्या करने जा रही युवती को पांचवी मंजिल से सुरक्षित बचा लिया , जिसके हाथों पर किसी तेज धारदार हथियार से कटने के निशान भी मिले हैं। पुलिस ने घायल युवती को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवा दिया है जहां युवती का इलाज किया जा रहा है  ।।

एक निजी दफ्तर में काम करने वाली युवती आत्महत्या करने के प्रयास से पांचवी मंजिल से छलांग लगाने वाली थी तभी लोगों ने पुलिस को सूचना दे दी और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बेहद ही चतुराई से ना केवल व्यक्ति को नीचे कूदने से समझाया बल्कि समय रहते हुए रेस्क्यू करके युक्ति को सुरक्षित निकाल लिया गया पूरा मामला फरीदाबाद के नीलम फ्लाईओवर के पास बने दशमेश प्लाजा का है पुलिस के मुताबिक उन्हें युक्ति के द्वारा आत्महत्या करने के प्रयास की सूचना मिली थी जिस पर उन्होंने युवती को सकुशल पांचवी मंजिल के दफ्तर से बाहर निकाल लिया है जिसके हाथों पर गंभीर चोटों के निशान हैं घायल अवस्था में व्यक्ति को सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है पुलिस ने साफ तौर पर बताया है कि युक्ति आत्महत्या क्यों करना चाहती थी इसके बारे में उन्हें नहीं पता है युक्ति के बयानों के बाद ही इसके बारे में बताया जाएगा।।

वही मीडिया को जानकारी देते हुए पुलिस पीआरओ सूबे सिंह ने प्रेसनोट जारी किया जिसमें मामले का सारा ब्योरा नीचे दिया गया है ।
फरीदाबाद अजंरौंदा चौक स्थित कृष्णा टावर की पांचवी मंजिल से एक युवती ने कूद कर  जान देने का किया प्रयास / 
एसीपी सिटी बल्लभगढ़ श्री बलवीर सिंह  के नेतृत्व में पुलिस की मुस्तैदी से बची महिला की जान / सूचना पा कर मौके पर पहुँची पुलिस टीम ने रेस्क्यू कर महिला को सुरक्षित उतारा /  नीचे उतरने के बाद मैडिकल चेकअप के लिए सिविल अस्पताल महिला को कराया भर्ती /  आपको बताते चलें कि शाम 5:45 पर ASI हुकम सिंह , एसीपी ट्रैफिक ऑफिस में मौजूद थे तो उन्हें सूचना मिली की एक महिला कृष्णा टावर की पांचवी मंजिल पर चढ़ गई है ,,जिसने तुरंत 1091 पर  व   पुलिस चौकी सेक्टर 11 को सुचित किया।   सूचना पाकर एसीपी बलबीर सिंह ऐसे तो सेक्टर 7 दिनेश कुमार  चौकी इंचार्ज  याकूब एवं महिला थाना बल्लभगढ़ की पुलिस महिला पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे / एसीपी बलबीर सिंह स्वयं टावर पर चढ़े और मनोवैज्ञानिक तरीके से बात करते हुए  युवती को समझा कर नीचे उतारा/ इस सारे प्रकरण में  ट्रैफिक पुलिस, फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस एनजीओ की महिला अलका और महिला थाना पुलिस का काफी योगदान रहा /  महिला को टावर से नीचे उतार कर बीके हॉस्पिटल में ले जाया गया है महिला सुरक्षित है / आपको बता दें कि भगत सिंह कॉलोनी निवासी  25 वर्षीय युवती b.a. सेकंड ईयर तक पढ़ी है। उसके पिता  को पैरालाइसिस होने और फाइनैंशल परिस्थिति खराब होने की वजह से आगे की पढ़ाई  नहीं कर सकी।। ,,,  अब  पिछले करीब 6 महीने से रणवीर सिंह फाइनेंस कंपनी में काम करना शुरू किया था,,,, युवती के परिवार व फाइनेंस कंपनी के मालिक के परिवार वाले भी  विरोध करते थे,, फाइनेंस कंपनी के मालिक रणवीर सिंह के परिवार वाले उधर युवती के परिवार वाले भी मना करते थे कि तुम वहां नौकरी मत करो।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY