परशुराम जयंती पर मंदबुद्धि बच्चों को की जाएगी स्टेशनरी वितरित

0
1030
TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA ) फरीदाबाद 12 अप्रैल। भगवान परशुराम जयंती कार्यक्रम के उपलक्ष्य में एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें कार्यक्रम के आयोजन के बारे में चर्चा की गई। कार्यक्रम के आयोजकों अजय शर्मा, प्रवीन दत्त शर्मा एवं मनीष शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम सेक्टर-23, हनुमान मंदिर, फरीदाबाद में रविवार 15 अप्रैल को किया जा रहा है जिसमें भगवान परशुराम जयंती हर्षोल्लास से मनाई जाएगी और मंदबुद्धि बच्चों को स्टेशनरी वितरण, सम्मान समारोह, हवन एवं भंडारे का आयोजन किया जाएगा। आयोजकों ने बताया कि कार्यक्रम में सभी सामाजिक, धार्मिक, राजनैतिक एवं 36 बिरादरियों को आमंत्रित किया गया है। यह कार्यक्रम सभी सामाजिक लोगों के सहयोग से किया जा रहा है। आयोजकों ने कहा कि भगवान परशुराम ने सदैव सचाई व ईमानदारी की राह पर चलने का संदेश समाज को दिया और उनके जन्मदिवस पर हम सभी को इस बात का प्रण करना है कि हमें भगवान परशुराम के बताए रास्तों पर चलकर देश, प्रदेश व समाज की उन्नति में भागीदार बनना है।

CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY