पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप से शिक्षा और पर्यावरण में सुधार के जरिए फरीदाबाद विधानसभा बनेगी आदर्श विधानसभा – अमन गोयल

0
872
TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA ) फरीदाबाद : चैरिटी में पैसे से ज्यादा महत्वपूर्ण सबको साथ लेकर चलना है तभी सही मायने में सर्वसमाज का उत्थान हो सकता है। सभी को समान शिक्षा और पर्यावरण आज हमारे सामने सबसे बड़ी चुनौती है जिससे निपटने के लिए फरीदाबाद विधानसभा को पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप से रोल मॉडल बनाना हमारा लक्ष्य है। ये विचार युवा भाजपा नेता अमन गोयल ने इंद्रा नगर में यामाहा मोटर्स द्वारा सरकारी स्कूल में बनाए गए कमरे का लोकार्पण करते हुए व्यक्त किए। इस मौके पर अमन गोयल ने यामाहा मोटर्स द्वारा विकसित ग्रीन बेल्ट में पौधारोपण भी किया। उन्होने कहा कि फरीदाबाद विधानसभा के सभी 26 स्कूलों में जिस तरह प्राइवेट कंपनियां सुविधाएं मुहैया करवा रही हैं उससे सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता में लगातार सुधार हो रहा है। साथ ही उन्होने यामाहा मोटर्स द्वारा क्षेत्र में किए जा रहे पौधारोपण अभियान और स्वच्छता अभियान की भी तारीफ की। उन्होने कहा कि जिस तरह दिल्ली में भारत-श्रीलंका टेस्ट में खिलाड़ी मास्क पहन कर उतरे और दुनिया में दिल्ली-एनसीआर के प्रदूषण की चर्चा होती है उससे हम सभी को सोचना चाहिए कि इन हालात को कैसे बदला जाए। अमन गोयल ने कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए सभी को मिलकर काम करना होगा और चैरिटी फंड के साथ सभी कंपनियों को यामाहा मोटर्स की तरह धरातल पर काम करने की जरूरत है। यामाहा मोटर्स ने क्षेत्र में सफाई के लिए अमन गोयल और नगर निगम के अधीक्षण अभियंता रमेश बंसल के सामने एक प्रजेंटेशन भी दिया जिस पर उन्होने पूरे सहयोग का आश्वासन दिया। इस मौके पर यामाहा मोटर्स सोल्यून्स के मैनेजिंग डायरेक्टर संजय कुमार सिंह, जनरल मैनेजर मनोज गुलियानी, मैनेजर वीर भरत, इंद्रा नगर स्कूल की प्रिंसीपल इंदु नयन, पूर्व पार्षद धर्मपाल, हरिकेश प्रधान, गोपाल शर्मा, जितेंद्र चंदेलिया समेत अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। 

 

( MORE PHOTOS )

CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892

EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY