पदमावती को लेकर फरीदाबाद के सिनेमाघरों पर किया लोगों ने प्रदर्शन

0
1148

TODAY EXPRESS NEWS ( REPORT BY AJAY VERMA ) 1 दिसबंर को भारतीय सिनेमाघरों में रानी पदमावती के इतिहास पर बनाई गई फिल्म पदमावती के रिलीज होने की खबर पर पूरे देश में हंगामा मचा हुआ है, राजपूत समाज सहित अन्य समाज के लोगों का आरोप है कि फिल्म में रानी पदमावती के इतिहास के साथ छेडछाड की गई तथ्यों को उल्ट पुल्ट कर दिखाया जा रहा है जिसके चलते वो इस फिल्म को रिलीज नहीं होने देंगे। इसी  कडी में हंगामे की आंधी अब फरीदाबाद में पहुंच गई है जहां अखिल भारतीय क्षत्रिय सभा के प्रदेश अध्यक्ष उमेश भाटी के नेतृत्व में फरीदाबाद के राजपूत समाज ने ही नहीं बल्कि अन्य समाज के सैंकडों लोगों ने मिलकर शहर के सिनामघरों पर संजय लीला भंसाली के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया।

इस बारे में विरोधस्वरूप बोलते हुए उमेश भाटी ने संजय लीलस भंसाली को भांड बताया और कहा कि रानी पदमावती पूरे देश के हिदुओं की रानी थी वो सिर्फ राजपूत की रानी नहीं थी जिसने एक मुगलशासक के सामने सिर झुकाने की जगह जौहर दिखाना पसंद किया, एसी वीरांगना को भंसाली भांड ने खिलजी के साथ प्रेम करते हुए दिखाया है उसके साथ नाचते हुए दिखाया है जो कि पहले रानियां पर्दे में रहा करती थी ये सब तो दूर की बात है। इसलिये उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर सिनेमाघरों में फिल्म को रिलीज किया गया तो सभी समाज मिलकर सडकों पर उतरेंगे और फिल्म का विरोध करेंगे।

CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892

EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY