TODAY EXPRESS NEWS ( REPORT BY AJAY VERMA ) कर्नाटक की पत्रकार गौरी लंकेश की ह्त्या के विरोध में जहाँ देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहे है वहीँ आज फरीदाबाद में ” इंकलाबी मजदूर केंद्र ” के लोगो द्वारा बीके चौक पर विरोध मार्च निकाली गयी और पत्रकार की ह्त्या के विरोध में जमकर नारेबाजी की गयी.
हाथो में बैनर और स्लोगन उठाकर कर्नाटक की पत्रकार गौरी लंकेश की ह्त्या के विरोध में प्रदर्शन करते दिखाई दे रहे यह सभी ” इंकलाबी मजदूर केंद्र ” के लोग है जो पत्रकार गौरी लोकेश की ह्त्या पर सवाल उठा रहे है और कातिलों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग कर रहे है. इन लोगो ने बीके चौक से अपना विरोध मार्च शुरू किया और शहर की मुख्य सड़को से होते हुए इन्साफ की मांग की. पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रदर्शनकारियो ने कहा की दबे और कुचले लोगो की आवाज़ आज के दौर में मीडिया ही उठाती है और ऐसे में अगर मीडिया पर ही प्रहार किया जाए तो ऐसे में इन्साफ की उम्मीद करना नामुमकिन हो जाएगा। उन्होंने बताया की इस विरोध मार्च के माध्यम से हम सरकार को चेताना चाहते है की वह पत्रकार गौरी लोकेश के हत्यारो को गिरफ्तार कर सख्त सज़ा दे.