पटाया से गोल्ड मैडल जीतकर लौटे कृष्ण उपमन्यु का जोरदार स्वागत

0
745
TODAY EXPRESS NEWS ( Ajay verma ) फरीदाबाद : 1 से 2 मई को पटाया, बैंकाक में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन चैम्पियनशिप के पुरुष सिंगल कैटेगरी में गोल्ड मैडल जीतकर देश का नाम रोशन करने वाले कृष्ण उपमन्यु का फरीदाबाद लौटने पर अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा ने जोरदार स्वागत किया। ब्राह्मण सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. सुरेन्द्र शर्मा बबली ने फरसा भेंटकर उपमन्यु का सम्मान बढ़ाया और कहा कि कृष्ण ने न केवल फरीदाबाद का बल्कि देश का नाम रोशन किया है और हमें ऐसे खिलाडिय़ों पर गर्व है। उन्होंने कहा कि कृष्ण उपमन्यु ने समस्त ब्राह्मण समाज को गौरवान्वित किया है। ब्राह्मणों के बच्चे बिना किसी सरकारी अनुदान के अपने मेहनत और काबिलियत के दम पर विभिन्न क्षेत्रों में कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं। उन्होंने प्रदेश सरकार से ऐसे खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करने की मांग की। इस अवसर पर उनके साथ पं. एल आर शर्मा मैनेजर, कृष्णकांत, ललित, मोहित, तेजपाल, ओ पी शास्त्री, सुभाष, कृष्ण, हरीश एवं त्रिलोक आदि विशेष रूप से उपस्थित थे।

CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769

EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY