पटाखे बजाने से मना करने पर ईएसआई मेडिकल कालेज के डाक्टर की पिटाई – मामला दर्ज

0
1001

TODAY EXPRESS NEWS ( REPORT BY AJAY VERMA )  फरीदाबाद के ईएसआई हॉस्पिटल के तमाम डाक्टर ने क्लर्क की गुंडागर्दी के चलते हस्पताल के परिसर में धरना देकर प्रदर्शन किया। बीती दिवाली की रात को ईएसआई मेडिकल कालेज के डाक्टर ने जब होस्पिअल में काम करने वाले क्लर्क को अपनी कार के पास पटाखे बजाने से मना किया तो उक्त क्लर्क ने अपने साथियो के साथ डाक्टर पर हमला कर दिया और उसकी जमकर पिटाई की. इस घटना के बाद आज सुबह मेडिकल हॉस्पिटल के डॉक्टर्स लामबंद हो गए और धरना देकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की. पुलिस ने डाक्टर की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.     

दिखाई दे रहा यह नज़ारा फरीदाबाद के मेडिकल कालेज का है जहाँ एक डाक्टर की पिटाई को लेकर तमाम डॉक्टर्स ने इकठ्ठा होकर धरना दिया। दरअसल मामला यूं है की बीती रात वीरेंद्र दहिया नाम का क्लर्क और उसके साथी पटाखे बजा रहे थे की इसी दौरान डाक्टर राघवेंद्र ने उन्हें अपनी कार  के पास पटाखे बजाने से मना किया तो उक्त लोग तहश में आ गए और डाक्टर के साथ मारपीट कर डाली। सुबह जब सब डॉक्टर्स को इस घटना का पता चला तो उन्होंने धरना देकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। पीड़ित डाक्टर ने बताया की उसका सिर्फ इतना कसूर था की उसने उन्हें पटाखे बजाने से मना किया था. 
 
वहीँ इलाके के एसीपी शाकिर हुसैन ने बताया की पटाखों को बजाने से मना करने पर डाक्टर के साथ मारपीट हुई है जिसके संदर्भ में मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है. 
 

CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892

EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY