पं. सुरेन्द्र शर्मा बबली ब्राह्मण सम्राट उपाधि से सम्मानित

0
1192

TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद : युवा ब्राह्मण सभा द्वारा अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं सुरेन्द्र शर्मा बबली को ब्राह्मण सम्राट की उपाधि देकर सम्मानित किया गया। सैक्टर-12 स्थित उनके कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में युवा ब्राह्मण सभा के पदाधिकारियों ने पं सुरेन्द्र बबली को गौ सेवा, गरीब लड़कियों की शादी, गऊशाला एवं गौ रक्षा के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान के लिए बुके देकर एवं शील्ड देकर सम्मानित किया। अलग-अलग प्रदेशों से आए युवा ब्राह्मण सभा के सदस्यों ने कहा कि पं. सुरेन्द्र शर्मा ने समाज की भलाई, शिक्षा के क्षेत्र में, समाज को एकजुट करने में तथा ब्राह्मण समाज को उंचाई पर ले जाने के लिए हमेशा संघर्ष किया है। चाहे बात आर्थिक आरक्षण की हो या समाज के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं जैसे भगवान परशुराम भवन-मार्ग, पार्क, सड़क, सेतू, शहीद चन्द्रशेखर आजाद स्टेडियम व स्मारक, कालेज, अटल पार्क, दीनदयाल उपाध्याय पार्क आदि अन्य बहुत सारी उपलब्धियां उनकी देन हैं। जिसके हमें उन पर गर्व है और हमें आशा है कि वो आगे भी इसी प्रकार समाज हित में कार्य करते रहेंगे। पं सुरेन्द्र शर्मा बबली ने इस अवसर पर कहा कि ब्राह्मण समाज के हितों एवं प्रसार-प्रचार के लिए कार्य करना ही उनके जीवन का एकमात्र ध्येय है। जब भी और जहां पर भ समाज को उनकी जरूरत पड़ेगी वो हमेशा साथ खड़े मिलेंगे। इस अवसर पर पं. महेश दिल्ली, गोविन्द शर्मा राजस्थान पं विनधयवासिनी उतराखंड, पं अरविंद मध्य प्रदेश के अलावा मोहित, तेजपाल, देवराज, विवेक, नमन, राजीव पाराशर, राजू दादा एवं धीरज सहित अन्य उपस्थित रहे।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY