पंचायत पम्प आपरेटरो को वेतन नही मिलने के कारण काली दिपावली

0
1063

TODAY EXPRESS NEWS ( REPORT BY AJAY VERMA ) जन्म स्वास्थ्य विभाग मे पंचायती के द्वारा गांवो मे तैनात पम्प आपरेटरो को पिछले आठ महीनो से वेतन के लिए तरसना पड़ताल रहा है दिपावली का त्यौहार होने के बावजूद भी खण्ड  एवं पंचायत विकास  अधिकारी  आगे मुद्दे कर बैठे हुए है जबकि पंचायत पम्प  आपरेटरो को वेतन नही मिलने के कारण काली दिपावली मनाने को मजबूर हो रही है यह जानकारी यूनियन के सैक्टर 11 स्थित कार्यालय परिसर मे सम्पन्न हुई बैठक मे प्रान्तीय प्रधान वीरेन्द्र सिंह डंगवाल ने दी ।उन्होंन चेतावनी भरे लहजे मे कहा कि आगामी 26 अक्टूबर को प्रदेश के सभी 119 खण्ड  ईकाईयो मे वी०डी०ओ० के कार्यालयो के सम्मुख यूनियन धरना प्रदर्शन करेगी डंगवाल ने यह भी बताया कि  उपायुक्त फरीदाबाद को निर्देशक विकास  एवं पंचायत हरियाणा ने जलघरो का कार्यरत तमाम पम्प चालको को उनके वेतन का भुगतान बैंको मे खाते खोल कर करने के निर्देश दिए थे लेकिन तीन साल का समय बीत गया  अभी तक किसी भी पंचायत ने आपरेटरो का खाता तक नहीं खोला है वी०डी०ओ०  कार्यालय  उच्च अधिकारियो के  आदेशो की  अवहेलना कर रहे है । आज की बैठक मे पी०डब्लू०डी० के तीनो विभागो को निजीकरण रोकने ठेकेदारी प्रथा बन्द करने स्थाई कार्यो पर  अस्थाई कर्मचारीयो की भर्ती को समाप्त करने की मांगो को लेकर आन्दोलन को तेज करने का प्रस्ताव भी पास किया गया ।इसमे  आम जनता का सहयोग प्राप्त करने के लिए यूनियन ने जिले के एक सौ गाँवो मे जन सभाये करके हस्ताक्षर अभियान चलाने का निर्णय भी लिया ।यूनियन आगामी 23 अक्टूबर से हस्ताक्षर अभियान आरम्भ करेगी ।डंगवाल ने बताया कि पी०डब्लू०डी० के तीनो विभागो द्वारा  आम जनता का नियुक्त जन सेवाये उपलब्ध कारवाई जाती थी पब्लिक हैल्थ का कार्य की जनता को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने का कार्य इस समय प्रदेश के 6841 गांव, 108 कस्बे तथा शहरो मे जन स्वास्थ्य विभाग ने 1282 नहरी जल घर पर आधारित जलघर तथा 9हजार ट्यूबवेल लगाए गए है पानी को शुध्द करने के लिए ब्लीचिंग पाउडर क्लोरीन जांच पड़ताल होती है इस कार्य को करने के लिए पहले 22 हजार कर्मचारी कार्यरत थे लेकिन अब केवल 10 हजार कर्मचारी शेष बचे हुए है कमोबेश ऐसे ही हालात सिंचाई विभाग तथा लोक निर्माण विभाग है इन तीनो विभागो मे 1984 से भर्ती बन्द है ।और लगभग 35 हजार पद खाली है बैठक मे 9 नवम्बर को संसद के सम्मुख महापडाव मे भाग लेने का निर्णय किया ।बैठक की अध्यक्षता जिले के वरिष्ठ  उपप्रधान  अतर सिंह ने की जबकि संचालन जिला सचिव रमेश पाल ने किया बैठक को जिला कोषाध्यक्ष पूरन सिंह दहिया सिंचाई विभाग ब्रांच प्रधान नेम चन्द मैकेनिकल ब्रांच के प्रधान भूपसिंह बी०&आर० के सचिव मनीष कुमार  अमन कुमार कुंवर पाल रमेश  पलवल के प्रधान योगेश शर्मा व बालकिशन शर्मा आदि ने भी अपने विचार रखे. 

CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892

EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY