TODAY EXPRESS NEWS : संविधान में हर आदमी को जो अधिकार मिले है उसकी प्रोटेक्शन उसे हर हाल में मिलनी ही चाहिए यह उसका अधिकार है इसलिए हर आदमी को संविधान के तहत न्याय मिलना ही चाहिए और यह न्याय सिर्फ कागजो तक ही सिमित नहीं रहना चाहिए। यह बयान मानवाधिकार आयोग के चेयरमैन न्यायधीश एस के मित्तल ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए दिया। मानवाधिकार आयोग के चेयरमैन आज फरीदाबाद स्थित के एल मेहता दयानन्द कालेज फॉर वूमेन में डिग्री वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करने पहुंचे थे जहाँ उन्होंने छात्राओं को डिग्रियां वितरित की। इस मौके पर उनके साथ मानवाधिकार आयोग के सदस्य दीप भाटिया भी मौजूद रहे। उन्होंने बताया की 2012 से 2018 तक जबसे हरियाणा में मानवाधिकार आयोग स्थापित हुआ है तब से अब तक आयोग में 13 हजार शिकायते आयी थी जिनमे से 11 हजार शिकायतों के मामलो को निपटा दिया गया है.
( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )