न्यायिक हिरासत में SRS ग्रुप के चेयरमैन अनिल जिंदल को हुआ सीने में दर्द – निजी अस्पताल में करवाया भर्ती

0
1210

TODAY EXPRESS NEWS ( Ajay verma ) करीब दो दर्जन मामलों में न्यायिक हिरासत में रह रहे एसआरएस ग्रुप के चेयरमैन अनिल जिंदल को अचानक सीने में दर्द होने से फरीदाबाद के एक निजी अस्पताल में करवाया गया है, बता दें कि अनिल जिंदल दिल का मरीज है। हाल ही में जिंदल ने स्टंट डलवाया था। जेल कर्मियों ने सरकारी अस्पताल की जगह सीधे निजी अस्पताल में भर्ती करवाया है। शायद जेल कर्मियों को सरकारी स्वास्थ्य सेवा पर भरोसा नहीं है। इमरजेंसी में भर्ती करवाया गया है, फिलहाल अस्पताल में ही अनिल जिंदल का ईलाज करवाया जा रहा है।

एसआरएस महाघोटाले के मास्टरमाइंड आरोपी अनिल जिंदल की तबियत खराब होने के कारण उन्हें फरीदाबाद के मेट्रो मल्टीस्पेशलटी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है. आपको बता दे की जेल में किसी भी कैदी की तबियत खराब होने के चलते कैदी का इलाज सरकारी हस्पताल में ही करवाया जाता है. लेकिन एसआरएस के चेयरमैन अनिल जिंदल की जब तबियत खराब हुई तो उन्हें सीधे बड़े प्राइवेट हॉस्पिटल ले जाया गया. जबकि सरकारी हस्पताल में हार्ट सेंटर उपलब्ध है.  दरअसल निवेशकों के हजारो करोड़ रूपये डकारने वाले अनिल जिंदल और उसके चार अन्य पार्टनर इन आरोपों के चलते जेल में है इनको करीब दो महीने पहले अदालत ने गिरफ्तारी के बाद फरीदाबाद की नीमका जेल भेज दिया था. तबसे यह सभी आरोपी नीमका जेल में है.  मेट्रो हॉस्पिटल के निदेशक डाक्टर एसएस बंसल ने बताया की अनिल जिंदल दिल का मरीज है जिसका इलाज उनके हॉस्पिटल में पहले किया जा चूका है आज उन्हें घबराहट और छाती में दर्द के चलते यहाँ दाखिल किया गया है जिसको लेकर उनके जरूरी टेस्ट करवाए जा रहे है और उनकी रिपोर्ट आने के बाद ही इलाज शुरू हो पायेगा।


CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY