नौंवी इंटर खेलकूद प्रतियोगिता में फरीदाबाद सर्कल की टीम रस्साकसी में रही दूसरे स्थान पर

0
868
TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA )फरीदाबाद/लेखराज चौधरी/06 दिसम्बर 2017/दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा प्रति वर्ष की तरह आयोजित हरियाणा लेबल की नौंवीं इंटर सर्कल खेलकूद प्रतियोगिता बिजली निगम के मुख्यायालय हिसार में सम्पन्न हुई जिसमें फरीदाबाद से बिजली कर्मचारियों की एक टीम ने खेलकूद के महामुकाबले के समक्ष रस्साकसी में भाग लेकर कड़े मुकाबले में पूरे हरियाणा में द्वितीय स्थान प्राप्त कर फरीदाबाद सर्कल का नाम रोशन किया है । इस अवसर पर सुनील खटाना के नेतृत्व में खिलाड़ियों का एक दल फरीदाबाद बिजली निगम सर्कल कार्यालय के प्राँगण में अधीक्षक अभियन्ता मुकेश गुप्ता, एसडीओ राकेश छोकर व टीम मैनेजर कप्तान राजाराम ठाकुर, माँगेराम पहलवान, लेखराज चौधरी, जगदीश, सुनील चौहान, श्रीपाल पहलवान, सतपाल, टेकचन्द बघेल, सुरेन्दर बीसला, चरणसिंह व धीरसिंह आदि खिलाड़ियों को अधीक्षक अभियन्ता ने मुबारकबाद में ग्यारह हजार की प्रोत्साहन राशि देकर सभी खिलाड़ियों की हौसलाअफजाई कर मान किया ।

CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892

EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY