TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA ) आज राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नम्बर 3 एन.आई.टी.फरीदाबाद ( हरियाणा ) में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के चल रहे सात दिवसीय विशेष शिविर के दौरान सुबह की पारी में स्वयंसेवकों ने गोद ली हुई नेहरू नगर वार्ड नंबर 10 कल्याणपुरी की झुगियों में सफाई अभियान चलाया । फरीदाबाद के एन.एस.एस. जिला संयोजक व विद्यालय इकाई के एन.एस.एस प्रभारी सुशील कणवा ने बताया की आज शिविर में आज सुबह की पारी में स्वयंसेवकों ने कल्याणपुरी की झुगियों में कचरे को बीनते हुए साफ सफाई कर यहां पर स्वच्छता का पाठ पढाकर , स्वच्छ भारत – स्वस्थ भारत का सन्देश देकर सवच्छता अभियान चलाया और कल्याणपुरी के निवासियों को माननीय प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी जी की इस मुहीम में आगे आकर सवच्छता अभियान को सफल बनाने का निवेदन किया | इस अवसर पर कल्याणपुरी के नन्हे मुंहे बच्चो के साथ साथ उनके माता पिता ने भी साथ दिया व अपने आस पड़ोस को साफ रखने की शपथ ली और इसके बाद के स्वच्छता अभियान के तहत स्वच्छ भारत – स्वस्थ भारत बैनर के साथ एन.एस.एस. जिला संयोजक सुशील कणवा के मार्गदर्शन में कल्याणपुरी झुग्गियों की गलियों के अंदर से एक रैली का भी आयोजन किया गया ” स्वच्छ भारत – स्वस्थ भारत ” के नारे लगाते हुए घूमकर वापिस स्कूल में लौट आई । विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेंदर मदान के मार्गदर्शन में चलाये गए इस स्वच्छता अभियान में कृष्णा शर्मा हिंदी प्राध्यापिका और दर्शन भाटिया आजीवन सदस्य रेड क्रॉस सोसाइटी का विशेष योगदान रहा ।
एन.एस.एस प्रभारी सुशील कणवा ने बताया की श्याम की पारी में प्रेम चाँद गौड़ लेक्चरर रेड क्रॉस सोसाइटी ने स्वयंसेवको को फर्स्ट एड ट्रेनिंग देकर सिखाया की किस प्रकार एक फर्स्ट एडर घायल व्यक्ति की जान बचा सकता है उन्होंने बड़े ही विस्तार से एक फर्स्ट एडर का कार्य बताया और श्याम की पारी में जिला कानून सहायता सेल के संयोजक अधिवक्ता रविंदर गुप्ता ने आम नागरिको को फ्री क़ानूनी सहायता बारे विस्तार से बताया |