TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद. राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद में केंद्रीय सतर्कता विभाग के निर्देशानसार प्राचार्या डॉ प्रीता कौशिक के मार्गदर्शन में 29 अक्टूबर से 3 नवंबर 2018 तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है। इस उपलक्ष्य में महाविद्यालय में निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने भ्रष्टाचार मुक्त भारत विषय पर अपने विचार व्यक्त किए। विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर इस प्रतियोगिता में भाग लिया। निबंध लेखन के माध्यम से छात्र छात्राओं ने भ्रष्टाचार के कारण और उसको खत्म करने के उपायों की जानकारी दी। निबंध लेखन में कुलदीप ने प्रथम, हिमांशु ने द्वितीय तथा पिंकी पांचाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। एनएसएस एवं यूथ रेड क्रॉस इंचार्ज तथा कार्यक्रम संयोजक डॉ राकेश पाठक ने बताया कि महाविद्यालय में 29 अक्टूबर से 3 नवंबर 2018 तक अनेक प्रतियोगिताएं तथा कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर डॉ शैलेश्वर कौशिक, डॉ विवेकानंद, श्री मुथरा सिंह सहित अनेक प्राध्यापक एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।
( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )