TODAY EXPRESS NEWS : सरकार की मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही जहाँ एक ओर रोडवेज कर्मचारियों ने हड़ताल करके सरकार को परेशानी में डाल दिया था वहीँ अब नेशनल हेल्थ मिशन के कर्मचारी भी दो दिवसीय हड़ताल पर चले गए है. यह हड़ताल हरियाणा सहित पूरे भारत में एनएचएम कर्मचारियों द्वारा की जा रही है. दरअसल बीते साल दिसंबर 2017 में एनएचएम कर्मचारियों ने अपनी मांगो को लेकर लम्बी हड़ताल की थी जिसके बाद सरकार ने उन्हें मांगे माने जाने की बात कहकर उनकी हड़ताल समाप्त करवा दी थी. लेकिन दस महीने बीत जाने के बाद भी नेशनल हेल्थ मिशन के कर्मचारियों की मांगो को पूरा नहीं करने से नाराज़ कर्मचारी एक बार फिर से हड़ताल पर बैठ गए और सरकार को चेताया की अगर इन दो दिनों में सरकार ने उनकी मांगे पूरी नहीं की तो हड़ताल को और आगे बढ़ाया जाएगा।
( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )