TODAY EXPRESS NEWS (बिलाल अहमद) नूह मेवात। मेवात जिले में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है बल्कि जरूरत है उन्हें सही प्रकार से तराशने की सही दिशा दिखाने की जिला स्तर प्रदेश स्तर मैं ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी मेवात के होनहार बच्चे जिले का नाम रोशन करने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रहे हैं। मेवात जिले के ईडरी गांव के हिमांशु शर्मा ने नेशनल पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में राष्ट्रीय लेवल पर प्रथम स्थान प्राप्त कर मेवात जिले का चेहरा एक बार फिर गर्व से खिला दिया है। हम आपको बता दें इंद्री गांव के छोटे से परिवार में जन्मा हिमांशु शर्मा ने अपने मां बाप के साथ साथ मेवात का ही नहीं बल्कि पूरे हरियाणा का नाम राष्ट्रीय सत्र पर रोशन किया है।
हम आपको बता दें यह प्रतियोगिता इंडियन पावर लिफ्टिंग फेडरेशन द्वारा झारखंड रांची में आयोजित की गई थी जिसमें मेवात जिले के इंद्री गांव के इस होनहार हिमांशु शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है। जीत की खुशी मिलते ही गांव में ही नहीं बल्कि पूरे मेवात में खुशी की लहर दौड़ गई वही विजेता हिमांशु शर्मा को गांव के ग्रामीण सोहना से ढोल-नगाड़ों के साथ गांव लाए। परिवार में खुशी का माहौल देखिए क्या बोले हिमांशु शर्मा के परिवार वाले: जीत की खुशी सुनते ही हिमांशु का परिवार फूला नहीं समाया वही पूरे परिवार में खुशी की लहर है वही हिमांशु के पिता चंद्रपाल वह माता सुनीता देवी का कहना है आज वह अपने बेटे पर बड़ा गर्व महसूस कर रहे हैं उन्हें उम्मीद नहीं थी कि उनका बेटा इस स्तर पर पहुंच सकता है। वही हिमांशु के पिता चंद्रपाल का कहना है अभी तो बेटे ने राष्ट्रीय लेवल की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है अब हम इस को अंतरराष्ट्रीय लेवल पर पहुंचाने में भी कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेंगे। हिमांशु को किसने दी प्रेरणा: हिमांशु का एक चचेरा भाई है जो पेशे से वकील है उन्होंने इसको प्रेरणा दी जिसके कारण हिमांशु कि इस खेल में बड़ी रुचि हुई अपने भाई मोहित शर्मा टुडे अपने गुरुजनों का हिमांशु शर्मा ने आभार व्यक्त किया है। इस अवसर पर इंद्री गांव के हिमांशु शर्मा के ताऊ गंगाराम, चचेरा भाई संजय कौशिक, अजय कुमार, अंकित, जितेंद्र, योगेश, रोहित, पंकज, सुमित, आदर्श ,राधे लाल शर्मा, कमल सरपंच ,रणजीत नंबरदार ,वीरेंद्र नंबरदार, परवीन चेयरमैन ब्लॉक समिति, देव कुमार, अयूब, वहीद, जुबेर ,आजाद, जाकिर, वही तिरवाडा गांव के समाजसेवी यूसुफ बीघोत ,दोलत राम , समाज सेवी शमून आदि ने हिमांशु शर्मा को उनके घर जाकर जीत की बधाई दी।