नेत्रहीनों के मसीहा लुईब ब्रेल डे की 209वीं जयंती बड़े धूमधाम से मनाई

0
1035
TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA )  फरीदाबाद 4 जनवरी। फरीदाबाद एनआईटी डबुआ कॉलोनी सब्जी मंडी स्थित एसोसिएशन फॉर द डेवलपमेंट ऑफ द ब्लाइंड संस्था के प्रांगण में नेत्रहीनों के मसीहा लुईब ब्रेल डे की 209वीं जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई। जयंती में नेत्रहीन राकेश राठौर, महेश धामा आजाद ने रागनी भजन और मां के सुंदर-सुंदर गीत प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में वरिष्ठ भाजपा नेता सतीश फागना, जनता दल यूनाइटेड के युवा प्रदेश अध्यक्ष सचिन तंवर, प्रदेश सचिव युवा सरदार मंजीत सिंह, समाजसेवी संजीव कुशवाहा, सुनीता रावत, यशवंत मौर्य, प्रेमनाथ अरोड़ा, रेनू अरोड़ा आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे। संस्था के प्रमुख नेत्रहीन सदस्य संतोष तिवारी, टेक सिंह ठाकुर ने आए हुए सभी अतिथियों का सम्मान फूल-मालाओं से किया। अतिथियों ने भी सभी नेत्रहीन पदाधिकारियों का इस मौके पर सम्मान किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में एम. पी. मंडल, मनोहर होरो, अनिल टोपो, दीपचंद पांचाल, नवनीत, अंकित झा आदि नेत्रहीन कार्यकर्ताओं का विशेष सहयोग रहा।
CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892
EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY