नूह सर्किट हाऊस में वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव ने जिले के अधिकारियों की ली मीटिंग।

0
1042

TODAY EXPRESS NEWS (बिलाल अहमद) एस्पिरेसनल डिस्ट्रिक्ट को लेकर आज  वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव टीवीएन प्रसाद ने सर्किट हॉउस में जिला अधिकारियों की मीटिंग ली तथा संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मीटिंग में उपायुक्त अशोक शर्मा, अतिरिक्त उपायुक्त जयवीर आर्य, एसडीएम नूह डा.मनोज कुमार मुख्य रूप से उपस्थित रहें।      अतरिक्त मुख्य सचिव ने बताया कि मेवात के पिछड़ेपन को दूर करने के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार गंभीर है तथा सभी का उद्देश्य जल्द से जल्द पिछड़ेपन के क्लंक को मिटाना है जो कि हम सब के सहयोग से ही संभव है। उन्होंने कहा इस प्रकार की मीटिंग का उद्देश्य आपसी सुझाव व सहमति से मेवात क्षेत्र का विकास का रोड मैप तैयार करना हैं। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के लिए धन की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने शिक्षा ,स्वास्थ्य ,ट्रांसपोर्ट, कौशल विकास आदि को लेकर बारीकी से समीक्षा की।      श्री प्रसाद ने बताया कि जिला में विभिन्न बैंकों की 97  ब्रांच जिनमें विभिन्न योजनाओं से संबंधित लोन दिए जाते हैं। उन्होंने सभी प्रकार के लोन के बारे में बारिकी से समीक्षा की तथा अग्रिम बैंक प्रबंधक को निर्देश दिए कि नीति आयोग के मानक अनुसार जल्द से जल्द लोन देने की प्रक्रिया को पूरा करें। उन्होंने कहा कि लोन योजनाओं का लाभ गरीब व्यक्ति तक पहुंचाना सुनिश्चित करें जैसा कि मोची को प्रधानमंत्री योजना के अंतर्गत 25000 का लोन दिया जा सकता है। इसी प्रकार मुद्रा लोन 10 लाख से एक करोड़ तक दिया जा सकता है।      उन्होंने कहा कि कृषि के क्षेत्र में आगरा कैनाल के पानी को ट्रीट करवाकर यहां की भूमि को सिंचित किया जायेगा जोकि क्षेत्र की तस्वीर और तकदीर बदलने में कारगर साबित होगी। उन्होंने ड्रिप इरीगेशन क्षेत्र की भी जानकारी ली तथा कहा कि 7000 हेक्टेयर से बढ़ाकर इस ड्रिप सिंचाई को 8000 एकड़ किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ प्रत्येक किसान को मिलना सुनिश्चित करें। उन्होंने प्रोग्रोसिव फार्मस की मीटिंग बुलाकर उन्हें स्कीमों के बारे में अवगत कराएं तथा स्कीमों का ज्यादा से ज्यादा लाभ देने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि ढेंचा का उत्पादन 380 हेक्टेयर से बढ़ाकर 600 किया जाए।      श्री प्रसाद ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में अधिक कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि जल्द ही कर्मचारियों की कमी  को पूरा किया जाएगा और आउटसोर्सिंग या अन्य किसी वाजिब तरीके से ।उन्होंने कहा कि डॉक्टरों की भी नियुक्त की जायेगी। उन्होंने कहा कि सभी वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट की जल्द से जल्द जियो टैगिंग की जाए। उन्होंने कहा कि जल्द ही मेवात के कर्मचारियों के आवास के लिये सोहना के पास फ्लैट लिये जायंगे।     उपायुक्त अशोक शर्मा ने अतिरिक्त मुख्य सचिव को आश्वस्त किया कि सभी अधिकारियों के सहयोग से जल्द से जल्द नीति आयोग के मानकों के अनुसार निश्चित समय अवधि में सभी योजनाओं को क्रियांवित किया जा रहा है। श्री शर्मा ने बताया कि तावडू़, और पुन्हाना में एलईडी स्ट्रीट लाईट लगवा दी गई है। उपायुक्त ने कहा कि सभी मुख्य स्थानों या चौराहो पर सीसीटीवी कैमरा लगवा दिये जाएगें तथा एयर क्वालिटी मॉनिटर भी जल्द लगवा दिए जाएंगे।       इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी दिनेश शास्त्री, जिला उद्यान अधिकारी हुड्डा, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी देवेंद्र शर्मा, डीएसपी संजीव बल्हारा, एसडीओ कृषि विभाग डा. अजीत सिंह,  बीडीपीओ पुन्हाना अमित कुमार, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY