नीमका जेल में लगाई गयी लोक अदालत , 8 मुकदमो का किया निपटारा

0
1745

Today Express News / Report / Ajay verma / आज माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश दीपक गुप्ता के आदेश पर मंगलेश कुमार सीजेएम डीएलएसए फरीदाबाद के द्वारा नीमका जेल में जेल लोक अदालत का आयोजन किया गया ।जिसमें कुल 21 मुकदमे सुनवाई के लिए रखे गए इन 21 मुकदमों में से 8 मुकदमों को जेल में ही माननीय मंगलेश कुमार  द्वारा निपटारा कर दिया गया। आज रखे हुए मुकदमों में चोरी, कोर्ट से भगोड़ा घोषित होने, मारपीट संबंधी मुकदमे इत्यादि शामिल थे। माननीय मंगलेश कुमार बड़े ही उत्साह व लगन से डीएलएसए फरीदाबाद के कार्य को चला रहे हैं और डीएलएसए फरीदाबाद के प्रचार प्रसार में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं आज नीमका जेल लोक अदालत में पैनल अधिवक्ता श्रीमती नीना , आर सी गोला ओर सुधीर विशेष रूप से उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY