TODAY EXPRESS NEWS : 33 वे अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड मेले के विदेशी पवेलियन में भारतीय मूल के नागरिक रहे परमजीत सिंह नीदरलैंड के छात्रों द्वारा बनाई गयी आकर्षक हैंडपेंटिंग लेकरआये है। तस्वीरों में आप साफ़ देख सकते है की नीदरलैंड की यूनिवर्सिटी के आर्ट के छात्रों द्वारा बनाई गयी हैण्ड पेंटिंग कितनी खूबसूरत है जो अलग – अलग विषयो पर विभिन्न रंगो से कैनवस पर उकेरी गयी है। मेले में इन पोट्रेट्स की भारी मांग बनी हुई है। नीदरलैंड से आये परमजीत सिंह ने बताया की 30 साल पहले वह लुधियाना से जाकर नीदरलैंड में बस गए थे जहाँ वह नीदरलैंड की यूनिवर्सिटी के आर्ट के छात्रों द्वारा बनाई गयी हैण्ड पेंटिंग का बिजनेस कर रहे है। इस मेले में वह पहली बार आये हैं और यहाँ उन्हें बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। उन्होंने बताया की उनकी स्टाल पर 2500 रूपये से लेकर 9 हजार रूपये तक की हैण्ड पेंटिंग मौजूद है। जिन्हे मेला दर्शक खूब पसंद कर रहे है और खरीद रहे है। उन्होंने खुलासा किया की नीदरलैंड में डच लोग भी आर्ट के दीवाने है उन्होंने ख़ुशी जाहिर करते हुए हरियाणा प्रदेश का धन्यवाद किया की इस मेले में उन्होंने उनको बहुत बेहरीन सुविधाएं उपलब्ध करवाई है और वह अब अगली बार फिर से इस मेले में आना चाहेंगे।
( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )