नीति आयोग की (स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय) की टीम दो दिवसीय दौरे पर पुहंची नूंह।

0
947

TODAY EXPRESS NEWS (बिलाल अहमद) एस्पीरेशनल डिस्ट्रिक में जनवरी से अब तक प्रशासन द्वारा किए गए प्रयासों का जायजा लेेने पुहंची नीति आयोग की टीम। नीति आयोग द्वारा निर्धारित की गई स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की टीम सयुुंक्त सचिव वंदना गुरनानी के नेतृत्व में आज नूंह प्रशासन द्वारा जनवरी माह में अब तक नूंह के विकास के लिए किए गए प्रयासों और योजनाओ की समीक्षा करने पहुंचे। टीम में एस के सिकदर इचार्ज, डा. आरती गर्ग, एडवाईजर हिमांशु भूषण, डा. प्रगति सिंह, डा. विशाल कटारिया, मंडार रणदीव, ज्योति सिंह, डा. प्रणव भूषण मौजूद रहें।     गौरतलब है कि नीति आयोग द्वारा देश में 115 जिलों को अति पिछड़ा घोषित किया गया था। जिसका आकलंन शिक्षा, स्वास्थ्य, ट्रांसपोर्ट,कनैक्टिवीटी तथा ढांचागत सेवाओ के आधार पर किया गया था। सयुंक्त सचिव वंदना ने कहा कि हमारा उद्देश्य मेवात को जल्द से जल्द जिला प्रशासन व जिलावासियों की सहायता से समाज को मुख्यधारा में लाकर देश के अग्रणी जिलों में शुमार करवाना है ताकि हम सभी के माथे पर 21 वीं सदी में भी पिछड़ापन का लगा दाग मिट सके। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य जिला प्रशासन के साथ मिलकर मेवात के विकास का रोडमैप तैयार करना है ताकि यहां विकास में आने वाली वाधाओ और समस्याओ को जल्द से जल्द से दूर किया जा सके और नए महकता मेवात का निर्माण हो सके। उन्होंने बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, ट्रासफोर्स कनैक्टिवीटी, ढांचागत व्यवस्थाऔर पर सभी संबंधित विभागों के कार्यो और प्रयासो की समीक्षा की तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।  संयुक्त सचिव ने निर्देश दिए कि हर स्कूल में दो अध्यापकों को बच्चों के स्वास्थ्य सुधारने में ट्रैंड किया  जाए ताकि बच्चों को समय पर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलती रहें और उनका स्वास्थ्य ठीक रहें। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित विभाग अपने लाभार्थीयों को मोबाईल फोन से कनैक्ट करें ताकि उन्हें समय-समय पर योजनाओ के बारे में जानकारी मिलती रहे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द हैल्थ सेटरों का निर्माण कराए। नीति आयोग की टीम ने सालाहेड़ी, मांडीखेड़ा, मेडिकल कालेज नल्हड़ का दौरा किया।  उपायुक्त अशोक शर्मा ने समीक्षा करने आई टीम को आश्वस्त किया कि नीति आयोग के मानकों व निर्देशानुसार सभी विकासत्मक योजनाओ को निश्चित समय में असली जाना पहचाना जाएगा तथा सभी अधिकारी पूरी लगन और तालमेल से मेवात की दशा और दिशा बदलने का भरपूर प्रयास कर रहें है। उपायुक्त ने बताया कि जनवरी से अब तक चारों क्षेत्रों में काफी सुधार हुआ है। उन्होंने बताया कि हमने शिक्षा में स्टार टीचर और स्टार स्टुडैट बनाए है, स्टार टीचर तीन से चार स्कूलों में पढ़ा रहें है। जिनका काफी अच्छा परिणाम सामने आ रहा है और इसी प्रकार स्टार स्टुडैंट बडी कक्षा वाले वाले बच्चे छोटी कक्षा वालो को अपने से कमजोर बच्चों की पढ़ाई में मदद कर रहें है। उन्होने बताया कि स्कूल ड्राप आउट की समस्या के निदान के लिए बालिका शिक्षा वाहिनी शुरु की है जिससेे लड़कियों के लिए नि:शुल्क स्कूल आने जाने की सुविधा दी गई है। उन्होंने बताया कि आठवीं कक्षा तक के बच्चों की शिक्षा फ्री है जिसमें किताबे भी स्कूल से ही दी जाती है परन्तु 9वीं से 12वीं तक के बच्चों के लिए स्कूल में बुक बैंक बनाया जाएगा ताकि बच्चों को नि:शुल्क पुस्तकें उपलब्ध हो सके। उन्होंने बताया कि पहाड़े सीखो कम्पीटीशन मेवात में काफी लोक प्रिय हो रहा है। जिससे बच्चों में पढऩे की रुची बढ़ती है।  शर्मा ने बताया कि जिला में 20 कौशल विकास चलाए जा रहें है जिनमें 6 महीने बाद सर्टिफेकेट भी दिया जाता हैै और रोजगार की भी गारंटी है तथा स्वयं का कार्य करने वालों के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना योजना से लोन दिलवाया जाता है। निजी कम्पनीयों इसमें काफी सहयोग कर रही है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी काफी परिर्वतन हो रहा है। 68 प्रतिशत गर्भवति महिलाओं की डिलवरी सरकारी अस्पतालों में होती है। उन्होंने बताया कि अब तक यहां कि महिलाएं फैमिली प्लेनिग भी एडाप कर रही है। पीने के पानी की स्थिति के बारे में बताया कि 43 गांव ऐसे है जहां पीने के पानी की समस्या है 43 में 25 गांव में वाटर एटीएम लगाकर चार रुपए में 20 लीटश्र उपलब्ध करवाया जाएगा। अन्य गांव में भी जल्द ही डी-प्लान के अन्तर्गत यह सेवा प्रदान की जाएगी। उपायुक्त ने टीम को बताया कि जिला के लगभग सभी स्कूलों में शौचालय में पानी उपलब्ध करा दिया गया है। समीक्षा करने आई टीम ने जिला प्रशासन के प्रयासों की प्रशंसा की।   इस मौके पर एसडीएम नूंह डा. मनोज कुमार, नगराधीश प्रदीप अहलावत, कार्यकारी अभियंता दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम नूंह विजयपाल, एसडीओ कृषि विभाग डा. अजीत, सहित अन्य सभी संबंधित अधिकारी मौजूद रहें।


CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY