निशुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया गया

0
1002

TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद 6 अगस्त। ए.पी. कॉन्वेंट स्कूल में निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन तारा नेत्रालय के द्वारा किया गया। आयोजक नरेश अग्रवाल चेयरमैन ए.पी. स्कूल व संयोजक संजीव कुशवाहा ने बताया कि शिविर में 650 मरीजों ने नेत्र जांच कराई, 350 नजर के चश्मे, दवाई फ्री दी गई व 45 मोतिया बिन्द के आपरेशन के लिए चयन किया गया जिनका फ्री आपरेशन फरीदाबाद में कराया जाएगा।शिविर में मुख्य रूप से शशांक अग्रवाल, पूनम भाटिया, संतोष शर्मा, अवधेश ओझा, संतोष यादव व शिविर को सफल बनाने में मंजीत सिंह, अतुल सचदेवा, मनीष शर्मा, राजू मामोरिया, हन्नी बक्शी, वीरेन्द्र सिंह आदि का सहयोग रहा।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY