निर्माता राहुल मित्रा को केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी द्वारा सम्मानित किया गया।

0
727

TODAY EXPRESS NEWS : हाल ही में मुंबई में एक शानदार समारोह में केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी द्वारा ग्लोबल फिल्म टूरिज्म कॉन्क्लेव में भारतीय फिल्म उद्योग में योगदान के लिए आसन्न फिल्म निर्माता राहुल मित्रा को सम्मानित किया गया।   ये पहल पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स की तरफ से है। साथ ही अन्य प्रमुख पुरस्कृत और अतिथियों में दिग्गज फिल्म निर्माता रमेश सिप्पी,अभिनेता सतीश कौशिक और सत्यजीत राजन, भारत सरकार के महानिदेशक पर्यटन, शामिल थे। संजय दत्त और नरगिस फाखरी अभिनीत राहुल मित्रा की अगली फिल्म तोरबाज़ इस साल के अंत में मेगा रिलीज़ के लिए तैयार है।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY