नित्य सेवा समिति के संगीतमयी योगाभ्यास में झूमें साधक

0
1227

TODAY EXPRESS NEWS ( Ajay verma ) फरीदाबाद। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर गुरुवार को प्याली चौक स्थित लघु गुलाब उद्यान में नित्य सेवा समिति द्वारा योग शिविर आयोजित किया गया। शिविर में नित्य सेवा समिति के योगाचार्य संजय भारद्वाज, पतजंलि योग समिति के योगाचार्या जयपाल शास्त्री, त्रिलोक गुलदानी, रामेश्वर शर्मा, बीएस यादव, अरविंद भारद्वाज और क्षमा आदि ने योगाभ्यास और प्राणायाम करवाएं। समारोह में उद्योगपति शिवनंदन जयसवाल और फिल्म अभिनेता रामजी बाली बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहे। समिति के महामंत्री राजेश चतुर्वेदी, चंद्रभान गुप्ता, गुरमीत सिंह, बनवारी लाल, डॉ. प्रेमप्रकाश, कन्हैया लाल… आदि ने अतिथियों का पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। मुजेसर की दो छोटी बच्चियों ने योगाभ्यास करके सभी को आश्चर्यचकित कर दिया। इस मौके पर आकांक्षा, हरेंद्र पाठक, जीतराम,श्रवन कुमार आदि मौजूद रहे।


CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY