निजी शिक्षण संस्थानों को फायदा पहुंचाने का कार्य कर रही है एमडी यूनिवर्सिटी : जसवंत पंवार

0
836

TODAY EXPRESS NEWS : MDU के 50% वाले आदेश से नाराज फरीदाबाद के सबसे बड़े सरकारी कॉलेज पंडित जवाहर लाल नेहरु महाविध्यालय में युवा आगाज से छात्र नेता अजय डागर नेहरु कॉलेज प्रेसिडेंट के नेतृत्व में सैंकड़ों छात्रों ने आज कॉलेज के मेन गेट के बाहर वाईस चांसलर बिजेंदर कुमार पुनिया का पुतला फूंका! MDU के नए आदेश से नाराज नेहरु कॉलेज के छात्र लगातार अपना विरोध जाता रहे हैं! छात्रों का कहना है इस आदेश की वजह से बहुत से छात्रों का भविष्य ख़राब हो जायेग! पिछले एक हफ्ते से लगातार सभी छात्र विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और इस आदेश के खिलाफ शिक्षा मंत्री, उद्योग मंत्री, सिटी मजिस्ट्रेट और नेहरु कॉलेज की प्रिंसिपल इन सभी सभी को ज्ञापन भी दिया है! युवा आगाज संगठन के संयोजक जसवंत पंवार ने कहा की MD यूनिवर्सिटी निजी शिक्षण संस्थानों को फायेदा पहुंचाने का कार्य कर रही है! जिसका ताजा उदहारण है ये 50% वाला रूल, जिसको लेकर MDयूनिवर्सिटी फरीदाबाद में दोगला रवैया अपना रही है जो सभी छात्रों की नाराजगी का मुख्य कारण है की एक तरफ तो MDU की तरफ से ये आदेश दिया जाता है की 50% सब्जेक्ट से ज्यादा पास वाले छात्रो को ही कॉलेज में दाखिला दिया जाएगा मगर शहर के दो बड़े प्राईवेट कॉलेज इस आदेश के बावजूद भी दाखिला दे रहे हैं! एक ही युनिवर्सिटी के सरकारी और प्राइवेट कॉलेजों के लिए अलग-अलग नियम क्यूँ बनाये जा रहे हैं! MDU सरकारी कॉलेजों में पढने वालेगरीब छात्रों के साथ इतना भेदभाव क्यूँ कर रही है जबकि प्राईवेट कॉलेज में अधिकतर अमीर छात्र ही दाखिला लेते हैं! छात्र नेता अजय डागर ने कहा की अगर यूनिवर्सिटी ने जल्दी से जल्दी इस आदेश को वापस नहीं लिया तो ये विरोध प्रदर्शन और भी उग्र रूप ले सकता है जिसका जिम्मेदार MD यूनिवर्सिटी और प्रशासन होगा! आज के प्रदर्शन के समय युवा आगाज के संयोजक जसवंत पवारछात्र नेता अजय डागर, छात्र नेतासंजीव अत्री,छात्र नेता अंकित शर्मा,मनोजसुनीलयोगेशअभिषेक,चंद्रपालअर्जुनआनंदहिमांशु भट्ट,पुष्कर यदुवंशीबलजीतपवनदीपकहर्षराजू शौरयाणपिंटूकमल भड़ानाकपिल शर्माअमनतरुणअरुण मौजूद थे।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए फरीदाबाद से अजय वर्मा के साथ मंजीत सिंह की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY