निगम अधिकारियों और पुलिस बल के साय में शहर की सफाई का काम हुआ शुरू – कई जगह हड़ताली कर्मचारियों ने किया विरोध

0
1356

TODAY EXPRESS NEWS ( Ajay verma ) थाने – चौकियों में सेवा सुरक्षा और सहयोग का जिम्मा उठाने वाली हरियाणा पुलिस अब अपने थाने चौकियों को राम भरोसे छोड़कर शहर की सफाई करवाने में लगे है ऐसे में अगर इलाके में कोई वारदात हो जाए तो पुलिस उससे कैसे निपटेगी यह बड़ा सवाल खड़ा होता है ! गौरतलब है की सफाई कर्मचारियों की अनिश्चित कालीन हड़ताल के चलते शहर की सफाई व्यवस्था ठप  हो गयी थी और सरकार से हड़ताली कर्मचारियों की सहमति न बनने से सरकार और कर्मचारियों में टकराव बना हुआ है और अब सरकार ने हड़ताली कर्मचारियों को सबक सीखाने के लिए पुलिस की निगरानी में ठेके पर लिए कर्मचारियों से सफाई करवानी शुरू कर दी है.  वहीँ कुछ हड़ताली कर्मचरियो ने ठेके पर काम कर रहे सफाई कर्मचारियों को समझाने की कोशिश की – कि वह झाड़ू छोड़कर चले जाए और हड़ताल को कमजोर न करे. लेकिन ज्वाइंट कमिश्नर और पुलिस प्रोटेक्शन के चलते सफाई का काम जारी रहा.

विरोध करने आये हड़ताली कर्मचारी पुलिस से बहस करते हुए
वहीँ पुलिस की निगरानी में सफाई करवा रहे नगर निगम के ज्वाइंट कमिश्नर ने बताया की ठेके पर लिए गए सफाई कर्मचारियों से एनआईटी फरीदाबाद इलाके की सफाई करवाई जा रही है हालांकि कुछ जगह हड़ताली कर्मचारियो ने अवरोध पैदा करने की कोशिश की थी लेकिन पुलिस प्रोटेक्शन के चलते सफाई का काम जारी है.
संदीप अग्रवाल – ज्वाइंट कमिश्नर

CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY