TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद। निगमायुक्त अनीता यादव ने निगम कार्यालय में आईटी सैल द्वारा प्राॅपर्टी/सीवरेज/पानी व मैरिज सार्टिफिकेट, बिल्डिंग प्लान, बिजनेस लाईसेंस को ONLINE करने, सीएम विंडो, सोशल मीडिया पर आई शिकायतो को तुरंत निपटान करने, मुख्यमंत्री की घोषणाओं के अंतर्गत चल रहे विकास कार्यों में तेजी लाने, प्राॅपर्टी, पानी, सीवरेज व अन्य टैक्सों की वसूली के अभियान को तेज करने, स्वच्छता सर्वेक्षण-2019 के तहत सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने, अवैध निर्माण/अवैध अतिक्रमण को पूरी तरह से धराशाही करने, रोड सेफ्टी को लेकर शहर के मुख्य चैराहों पर ट्रैफिक लाईटें लगवाने, हरपथ के अन्तर्गत शहर के गडढों को भरवाने, शहरी व ग्रामीण आंचल की संपत्तियों का रिकार्ड को लेकर निगम अधिकारियों की मीटिंग ली। मीटिंग में निगम के अतिरिक्त आयुक्त धीरेन्द्र खड़गटा, अतिरिक्त निगम आयुक्त रोहताश बिश्नोई, संयुक्त आयुक्त एनआईटी सुभिता ढाका, संयुक्त आयुक्त बल्लबगढ़ अमरदीप जैन, मुख्य अभियन्ता डी0आर0 भास्कर, सीनियर टाउन प्लानर बी.एस. ढिल्लो तथा पांचों डिवीजन के कार्यकारी अभियंता मौजूद थे।
( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )