निकाले गये कर्मचारियों को ड्यूटी पर ना लेने से गुस्साये कर्मचारियों ने आगामी निर्णय कर धरने को डिवीजन स्तर पर लड़ने की दी चेतावनी

0
747

TODAY EXPRESS NEWS ( Ajay verma )फरीदाबाद/लेखराज चौधरी/01/06/2018/हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड वर्करज यूनियन के बैनर तले बिजली बोर्ड की सबडिवीजन नम्बर एक पर चल रहे विरोध प्रदर्शन को तीसरे दिन में प्रविष्ट होने पर कर्मचारियों ने अपनी बुलन्द आवाज में नारेबाजी करते हुए धरना दिया । जारी इस धरने की अध्यक्षता कर रहे प्रधान रामेन्द्रवीर व सचिव अशोक राठी ने कहा कि आज कुछेक अड़ियल अधिकारियों के व्यहवार से बिजली बोर्ड का कमेरा कर्मचारी अछूता नही है । सबडिवीजन नम्बर एक कार्यालय के प्राँगण में जारी प्रदर्शन के दौरान कर्मचारियों साथ दरी पर बैठे यूनियन के नेताओं ने निर्णय लिया कि और कहा कि अब इस प्रदर्शन को उच्चस्तर पर आगे बढ़ाया जाये जिससे गुस्साये विद्युत कर्मियों ने फैसला कर कहा इस विरोध प्रदर्शन को डिवीजन स्तर पर करके विरोध तेज किया जायेगा तथा विरोध प्रदर्शन में उपस्थित सर्कल के सचिव सन्तराम लाम्बा व एनआईटी डिवीजन के यूनिट प्रधान बृजपाल तँवर ने सभी कर्मचारियों से आव्हान किया कि सभी यूनिट व सबयूनिट के पदाधिकारी व कर्मचारी साथी ज्यादा से ज्यादा संख्या में एकत्र होकर सोमवार सुबह से सबडिवीजन नम्बर एक के बजाय अब एनआईटी डिवीजन सेक्टर-23 पर प्रदर्शन कर कर्मचारी अपना विरोध दर्ज करायेंगे । इस मौके पर तीनों यूनिटों के प्रधान लेखराज चौधरी, कर्मवीर यादव, बृजपाल तँवर तथा तीनों यूनिटों के सचिव जय भगवान आंतिल, मदन गोपाल, शेरसिंह सहित जगदीश पेरवाल, ठाकुर राजाराम, आजाद सिंह, नरेश कुमार, राजबीर सिंह, विनोद, करीम खान, रामपाल, सोनू, रवि, कमल, जोगेन्दर, महेश, सुरेश, गौरसिंह आदि कर्मचारियों ने नारेबाजी कर इस फैसले निर्णय को सही ठहराते हुए इसका स्वागत कर ज्यादा से ज्यादा कर्मचारियों को प्रदर्शन शामिल होने आग्रह किया ।


CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY