निःशुल्क हेल्थ चेक-अप कैंप – 130 ग्रामीणों ने करवाई अपनी स्वास्थ्य जाँच

0
690

TODAY EXPRESS NEWS :  दिनांक 18 नवंबर (रविवार) को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक ‘क्यू. आर. जी. हेल्थ सिटी हॉस्पिटल’ एवं ‘भारत विकास परिषद् फरीदाबाद’ के सहयोग से चौधरी निवास, सरकारी स्कूल के सामने, गाँव भाकरी, फरीदाबाद में “निःशुल्क हेल्थ चेक-अप कैंप” का आयोजन किया गया.

‘भारत विकास परिषद् फरीदाबाद’ से शिविर संयोजक श्री संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया की इस शिविर में हड्डी एवं जोड़ रोग, ह्रदय रोग, सांस एवं छाती एवं सामान्य चिकित्सा से सम्बंधित निः शुल्क परामर्श, ब्लड प्रेसर, ब्लड शुगर एवं इ. सी. जी. की निः शुल्क जाँच की गयी. ‘क्यू. आर. जी. हेल्थ सिटी हॉस्पिटल’ के डॉ. जी. एस. छाबरा, डॉ सुमित कुमार, डॉ विशाल कुमार, डॉ निशांत सेठिया एवं डॉ तरुण वशिष्ठ उपस्थित थे.
इस अवसर पर स्थानीय संयोजक श्री प्रवीण चौधरी ने बताया की इस शिविर से ग्राम भाकरी के लोगों को पूरा फायदा मिलेगा और इस शिविर में बच्चों, युवाओं एवं महिलाओं ने बढ़चढ़कर भाग लिया.
इस अवसर पर ‘भारत विकास परिषद् फरीदाबाद’ के शाखा अध्यक्ष श्री अशोक गोयल एवं संगठन सचिव डॉ ललित अग्रवाल ने बताया की शिविर काफी सफलता पूर्वक आयोजित किया गया है और बड़खल क्षेत्र की विधायिका श्रीमती सीमा त्रिखा ने पहुंचकर सभी आयोजकों, डॉक्टर्स एवं स्थानीय ग्रामीणों का मनोबल बढ़ाया एवं ‘भारत विकास परिषद् फरीदाबाद’ द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्यों की जमकर सराहना की.
इस अवसर पर शिविर संयोजक श्री संतोष कुमार अग्रवाल एवं श्री प्रवीण चौधरी, शाखा अध्यक्ष श्री अशोक गोयल एवं संगठन सचिव डॉ ललित अग्रवाल, श्री शिव कुमार तुलस्यान, श्री दिनेश गर्ग, श्री आर. के. पांडेय, श्री अशोक काला, श्री हरेंद्र भड़ाना, श्री मंजीत अवाना एवं श्री राम उपस्थित थे.

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY