TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA ) इतिहास पर बनाई गई फिल्म पद्मावत के बाद अब सिक्खों के गुरू नानक देव पर बनाई गई फिल्म गुरू नानक शाह फकीर का विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है, 13 अप्रैल वैशाखी के दिन रिलीज होने वाली फिल्म के विरोध में फरीदाबाद सेक्टर 12 लघुसचिवालय पर पहुंचे सैंकडों सिक्ख समुदाय के लोगों ने जमकर नारेबाजी की और फिल्म पर प्रतिबंध लगाने के लिये राष्ट्रपति के नाम जिला उपायुक्त कार्यालय मे ज्ञापन सोंपा।
सिक्ख समुदाय के लोगो की माने तो सरकार की सोची समझी साजिश के तहत सिक्खों की भावनाओं के साथ खिलवाड करने के लिये ये फिल्म बनवाई गई है और अब इसे सुरक्षा प्रदान करके सरकार हॉल पर चलवाना भी चाहती है लेकिन सिक्ख समुदाय ऐसा नहीं होने देगा, क्योंकि गुरू नानक पूरे समुदाय के गुरू हैं और उनके धर्म में गुरूओं का चित्रण नहीं किया जाता है फिर कोई आम अभिनेता गुरू का चोला कैसे पहन सकता है। यह उनके धर्म के विरूद्ध है। जिसका वह पुरजोर विरोध करते हैं। क्योंकि उनके गुरू का किरदार निभाने वाला अभिनेता कल किसी और चित्रण में नजर आयेगा तो फिर उनके समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचेगी इसलिये सिक्ख समाज नहीं चाहता कि कोर्ट उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली फिल्म को झंडी दिखाये। फिल्म निर्माताओं ने सिक्ख समुदाय के घावों पर नमक छिडकने के लिये वैशाखी का दिन चुना है जो कि कल 13 अप्रैल को हैं लेकिन समुदाय पूरे देश में फिल्म को रिलीज नहीं होने देगा, अभी तो समुदाय के लोग शांतिप्रिय तरीके से फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की अपील कर कर रहे हैं अगर फिल्म रिलीज हुई तो देश के सामने सिक्ख समुदाय का एक बार फिर उग्र रूप निकल कर आयेगा जिसका जिम्मेदार प्रशासन व सरकार खुद होगी।
CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com