TODAY EXPRESS NEWS : नशे में धुत कार चालक पुलिस सब इंस्पेक्टर के बेटे ने फरीदाबाद बाईपास रोड पर सेक्टर-28 के पास स्कूटी सवार आठ साल के बच्चे को रौंद दिया। बच्चा स्कूटी पर नाना के पीछे बैठा था। हादसे में नाना भी बुरी तरह से घायल हो गया। अपनी जिंदगी के सहारे इकलौते बेटे की मौत के बाद विधवा मां का रो – रोकर बुरा हाल है, परिजन आरोपी युवक को कडी से कडी सजा की मांग कर रहे हैं। तस्वीर में दिखाई दे रहा यह बच्चा यश है। जो कि तीसरी कक्षा में पढता था, और अपनी विधवा मां के जीने का सहारा था, मगर नशे में धुत कार चालक पुलिस सब इंस्पेक्टर के बेटे ने न सिर्फ इस मासूम को अपनी गाडी से रोंद दिया बल्कि विधवा मां के एकलौते जिंदगी से सहारे को भी छीन लिया। बता दें कि बसेलवा कॉलोनी ओल्ड फरीदाबाद में मां दीपा के साथ यश अपने नाना के घर में रहता था। मामा देवदत्त ने बताया कि अनुसार रात में नाना विनोद और यश स्कूटी पर सवार होकर दवा लेने जा रहे थे। बाइपास रोड पर एसओएस स्कूल के सामने कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि स्कूटी को करीब 100 मीटर तक घसीटते हुए ले गई। यश ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। जबकि विनोद का इलाज सर्वोदय अस्पताल में चल रहा है। वहीं पुलिस पीआरओ सूबे सिंह ने बताया कि सेक्टर 30 पुलिस थाने में आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्द कर लिया गया है, जिसे कोर्ट में पेश करने पर जमानत मिल गई है।
( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )