नशे में धुत्त एसएमओ ने स्वास्थय कर्मचारियों के साथ र्दुव्यवहार, पुलिस को चकमा देकर फरार हुआ एसएमओ

0
792

TODAY EXPRESS NEWS (बिलाल अहमद) मेवात मे स्वास्थय सेवायें वैसे ही बेहाल है उपर से स्वास्थय केन्द्र में उच्च पदो पर बैठे डाक्टर शराब के नशे में ना केवल मरीजो के साथ बदत्तमीजी से पेश आते है बल्कि जूनियर डाक्टरो के साथ गलीगलौच करने व  उन्हें मानसिक प्रताडना देने से भी पीछे नहीं हट पाते।  गुरूवार को भी ऐसा ही मामला देखने को मिला।  पुन्हाना के स्वास्थय केन्द्र  में कार्यरत दर्जनों डाक्टरो व स्टॉफ नर्सों  को एसएमओ द्वारा गाली गलौच करने पर विवाद हो गया। स्वास्थय केन्द्र के डाक्टरो व एसएमओ के बीच काफी देर तक कहासुनी हुई। मामला बढता देख पुलिस को सूचना दी गई तो एसएमओ स्वास्थय केन्द्र से भागकर पास बने अपने क्वार्टर मे जाकर छिप गया और अंदर से ताला लगा दिया।  सिटी पुलिस की काफी कोशिश के बाद जब कमरे का दरवाजा नहीं खोला गया तो डाक्टरों ने विरोध स्वरूप  पुन्हाना- होडल मार्ग पर जाम लगाने की कोशिश की लेकिन पुलिस के समझाने के बाद डाक्टर जाम नहीं लगा पाये। कुछ देर बाद पुन्हाना थाना प्रभारी अशोक  दहिया पुलिस कर्मचारियों के साथ मौके पर पंहुचे जहां उन्होनें पहले तो गुस्साये डाक्टरों को समझाया उसके बाद  एसएमओ के क्वार्टर का कमरा खुलवाने की  कोशिश की। बार बार कोशिश के बाद जब कमरा नहीं खोला गया तो पुलिस  व मौके पर एकत्रित कुछ डाक्टर छत से कमरे में दाखिल हुये लेकिन इससे पहले की एसएमओ वहां से फरार हो चुका था। स्वास्थय केन्द्र के डाक्टरो ने पुलिस को कार्यवाही के लिये लिखित मे शिकायत दे दी है।   गौरतलब है कि पुन्हाना स्वास्थय केन्द्र में अपनी नियुक्ति से बाद से ही एसएमओ डा. मनीष विवादो में रहते आये है। गुरूवार को स्वास्थय केन्द्र के सभी कर्मचारी एक साथ होकर एसएमओ के खिलाफ कार्यवाही की मांग करने लगे।  डाक्टरों ने बताया स्वास्थय केन्द्र का एसएमओ डा. मनीष  गोयल हर समय शराब के नशे में  धुत्त रहता है। गुरूवार को सुबह 8 बजे से ही एसएमओ शराब के नशे में धुत्त था तथा नशे की हालत में स्वास्थय कर्मचारियों के साथ गाली गलौच करने लगा। जबकि स्वास्थय केन्द्र के कर्मचारी सरकार की योजनाओ को लेकर गावों में घुमकर अपना पसीना बहा रही पुलिस कार्यवाही में जुट गई है। हांलाकी डाक्टरों द्वारा दी गई शिकायत पर खबर लिखे जाने तक मामला दर्ज नहीं हो सका है।

FIR Copy- – – –


CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY