TODAY EXPRESS NEWS ( REPORT / Ajay verma ) फरीदाबाद के सूरजकुंड इलाके में ड्रग्स सप्लाई करने वाले दो विदेशी नाइजीरियन में से एक नाइजीरियन युवक मारा गया जबकि दूसरे को पुलिस ने काबू कर लिया। गुरुग्राम क्राइम ब्रांच पुलिस सूचना के आधार पर इन आरोपियों की गाडी का पीछा कर रही थी जो ओला कैब में सवार होकर फरीदाबाद की तरफ आ रहे थे. समय रहते गुरुग्राम पुलिस ने सूरजकुंड रोड स्थित एमवीएन नाके की पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस ने गाडी को जैसे ही रुकवाया तो उनमे से एक नाइजीरियन युवक झाड़ियों की तरफ भागने लगा पुलिस पीआरओ द्वारा जारी जानकारी के अनुसार युवक ने हथियार निकालकर पुलिस पर फायर करने की कोशिश की जिसे पुलिस के जवानो ने पकड़ने की कोशिश की. इसी दौरान पकड़ा – पकड़ी में नाइजीरियन युवक को उसी के हथियार से गोली लग गयी और उसकी मौत हो गयी. पुलिस को गाडी में से नशीले पदार्थ की खेप भी मिली है.