TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद, 5 दिसम्बर – जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद के कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन नये पाठ्यक्रमों के जरूरत के अनुरूप ढांचागत सुविधाएं विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध है। कुलपति प्रो. दिनेश कुमार आज विश्वविद्यालय में नवीनीकृत जनसम्पर्क कार्यालय के उद्घाटन उपरांत सभी विभागाध्यक्षों तथा उच्च अधिकारियों की एक बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने विश्वविद्यालय में चल रही सभी विकास परियोजनाओं की समीक्षा की तथा शैक्षणिक सत्र 2019-20 के दृष्टिगत विद्यार्थियों के लिए नई सुविधाएं सृजित करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में नई ढांचागत सुविधाओं का विकास एवं विस्तार पाठ्यक्रमों की जरूरतों की ध्यान में रखकर किया जाये। कुलपति ने कहा कि जनसम्पर्क कार्यालय मीडिया एवं जनसाधारण के लिए विश्वविद्यालय से संबंधित सूचना प्राप्ति का प्रमुख केन्द्र है, जिसे जरूरत के अनुरूप अपग्रेड किया गया है। उन्होंने जनसम्पर्क कार्यालय के अंतर्गत एक सोशल मीडिया प्रकोष्ठ स्थापित करने की आवश्यकता पर बल दिया ताकि विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्माें पर विश्वविद्यालय की उपस्थिति को प्रोत्साहित किया जा सके। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में सोशल मीडिया एक प्रभावशाली माध्यम है, जिस पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय को नये पाठ्यक्रमों एवं कार्यक्रमों, विशेष रूप से कम्युनिटी कॉलेज में युवाओं के कौशल विकास को ध्यान में रखते हुए शुरू किये गये रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रमों के प्रति जागरूकता लाने की आवश्यकता है ताकि अधिक से अधिक युवा इसका लाभ उठा सके। इस अवसर पर भी सभी डीन, विभागाध्यक्ष तथा विश्वविद्यालय के उच्च अधिकारी उपस्थित थे।
( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )