नगीना खंड के जैताका गांव के ग्रामीणों को पड़े पीने के पानी के लाले, गांव के सरकारी चेंबर में पानी नहीं आने के कारण प्यास बुझाने को तरसे ग्रामीण।

0
1439

TODAY EXPRESS NEWS (बिलाल अहमद)  सबका विकास सामान विकास की बात करने वाली भाजपा सरकार अभी मेवात के विकास में बहुत ही पीछे है। मेवात जिले में गर्मियों में पीने का पानी का भी संकट ग्रामीणों के सर पर मंडरा रहा है। वही जिले के खंड नगीना के गांव जैताका मैं इन दिनों पीने के पानी का संकट पूरी तरह से मंडरा रहा है। वही गांव के ग्रामीणों को पीने के पानी के लिए भी अपनी जेबें ढिली करनी पड़ रही है। जैताका गांव के ग्रामीण वसीम देड़वाल, हाजी ताहिर मास्टर, सम्मी, ऐजाज, मुबीन,जफरु,जाकिर, आरिफ,याकूब, फतेह मोहमद,आदि ग्रामीणों ने भाजपा सरकार पर सवालिया निशान उठाने शुरू कर दिए हैं। गुस्साए ग्रामीणों ने भाजपा नेताओं के साथ-साथ बाकी नेताओं को भी कोसने में कोई कमी बाकी नहीं छोड़ी उन्होंने कहा है कि वोट बटोरने के नाम पर यह नेता उनके पास आ जाते हैं तथा उनकी पीने के पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं पूरा कराने हैं मैं कतई गुरेज नहीं करते। ग्रामीणों के मुताबिक उन्होंने अपने घरों में टैंक बनाए हुए हैं जिसमें पीने का पानी खरीदकर करीब 1000 रुपये में उन टैंकों में स्टॉक करते हैं।  तथा कई दिनों तक इसी पानी को पीने में कपड़े धोने में प्रयोग करते हैं। हालांकि ग्रामीणों ने इसकी शिकायत स्थानीय नेताओं के साथ साथ जन स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के अधिकारियों को भी की लेकिन किसी के कान में अभी तक जू तक नहीं रेंगी। जिसे ग्रामीण अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं तथा भाजपा सरकार को जमकर कोसते नजर आ रहे हैं। वही ग्रामीणों ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से पीने के पानी की सुविधा मुहैया कराने की मांग की है। ग्रामीणों ने साफ तौर पर जिला प्रशासन व सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर प्रशासन में सरकार ने उनकी एक बुनियादी मांग नहीं मानी तो वह सरकार के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन करने को मजबूर हो जाएंगे।


CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY