TODAY EXPRESS NEWS : कैबिनेटमंत्री विपुल गोयल ने आज बुढ़ैना गाँव में 49 लाख की लागत से बनने वाली सड़क और नालियों के काम का शिलान्यास किया। इस मौके पर गांव के सभी मोजिज व्यक्ति मौजूद रहे. गांव में बुजुर्ग ने जीसीबी मशीन पर नारियल फोड़कर कार्य का शुभारम्भ किया। इस मौके पर उन्होंने नगर निगम की फाइनेंस कमेटी द्वारा विकास कार्यो की फाइलें रोकने के मुद्दे पर नाराजगी जतलाते हुए कहा की इस मुद्दे पर वह सीएम को शिकायत कर चुके है. उन्होंने माना की पार्षदों की शिकायत जायज है और अब देखना होगा की नगर निगम में विकास कार्यो की फाइलें क्यों अटकी हुई है. गौरतलब है की कैबिनेटमंत्री विपुल गोयल लगातार अपने विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यो की झड़ी लगाए हुए है जिसके चलते आज करीब पचास लाख के विकास कार्यो का शुभारम्भ बुढ़ैना गांव में किया गया है. वहीँ अब नगर निगम की फाइनेंस कमेटी द्वारा विकास कार्यो की फाइलें रोकना बड़ा मुद्दा बनता जा रहा है जिस पर केबिनेट मंत्री मुख्यमंत्री को भी बता चुके है लेकिन अब देखना होगा की विकास कार्यो की फाइलें क्या तकनीकी कारणों से रुकी हुई है या उन्हें जान बूझकर रोका गया है. फिलहाल इस मुद्दे पर कैबिनेटमंत्री विपुल गोयल एक्शन के मूड में दिखाई दे रहे है.
( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )