TODAY EXPRESS NEWS ( REPORT BY AJAY VERMA ) नगर निगम मुख्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन करते और नारेबाजी करते दिखाई दे यह वहीँ 688 निगम कर्मचारी है जिन्हे आउटसोर्सिंग नीति में बदलाव के तहत बेरोजगार होने की चिंता ने प्रदर्शन करने के लिए मजबूर कर दिया है. पिछले तीन दिन से शान्ति से धरने पर बैठने के बावजूद कर्मचारियों को निगम अधिकारियो के द्वारा कोई आश्वासन नहीं मिलने पर नगर पालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के अध्यक्ष नरेश साश्त्री ने इन कर्मचारियों का समर्थन किया और नरेश शास्त्री ने बताया की नगर निगम के 688 कर्मचारी पिछले तीन दिन से धरना दे रहे है उन्होंने बताया की यह कर्मचारी नगर निगम में आउटसोस्सिंग पॉलिसी दो के तहत लगे थे वहीँ कुछ समय के बाद इन सभी कर्मचारियों को आउट्सॉस्टिंग पॉलिसी एक की श्रेणी में कर दिया गया. उन्होंने बताया की अब निगम प्रशासन इन कर्मचारियों को आउटसोसरिंग वन की श्रेणी से भी हटाकर आउटसोर्स में करने का टेंडर आमंत्रित कर दिया है जिसका वह विरोध कर रहे है. उन्होंने बताया की उनकी मांगे है की जब नगर निगम में रिक्त पद है वहीँ हरियाणा सरकार की पॉलिसी यह कहती है की यदि निगम में रिक्त पद है तो कर्मचारियों को पॉलिसी दो के तहत लगाना चाहिए। उन्होंने बताया की प्रशासन इन सभी कानूनों की उलंघना करके इन सभी कर्मचारियों को आउटसोर्स करके बेरोज़गार करना चाहता है. उन्होंने कहा की कल अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच इस मुद्दे को लेकर बातचीत होगी वहीँ उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा की यदि नगर निगम के एक भी कर्मचारी को गलत तरीके से हटाया गया तो कल शाम तक वह अगले आंदोलन की घोषणा करेंगे लेकिन किसी भी कर्मचारी को नौकरी से निकलने नहीं देंगे।