नगर निगम की महापौर श्रीमती सुमन बाला ने शारीरिक जांच व नेत्र जांच शिविर का विधिवत उद्घाटन किया

0
831
TODAY EXPRESS NEWS ( REPORT BY AJAY VERMA ) फरीदाबाद, 23 नवम्बर।  यातायात आयुक्त चण्डीगढ़ के आदेशानुसार, उपायुक्त अतुल कुमार के दिशा-निर्देशानुसार, अतिरिक्त उपायुक्त व सचिव क्षेत्रीय यातायात प्रबन्धन के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा के नोडल अधिकारी डा. एमपी सिंह द्वारा गोल्ड फिल्ड स्कूल सैक्टर-21 फरीदाबाद में बस कन्डक्टर, ड्राइवर व लेडी अटैण्डेंट के लिए शारीरिक जांच व नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। नगर निगम की महापौर श्रीमती सुमन बाला ने इसका विधिवत उद्घाटन किया। 
डा. एमपी सिंह ने बताया कि इस शिविर में रेयान इन्टर नेशनल स्कूल, जीवा पब्लिक स्कूल, श्रीराम माडल सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, आयशर स्कूल तथा गीता बाल निकेतन के लगभग 350 बस चालक एवं परिचालकों की शारीरिक जांच व नेत्र परीक्षण किया गया। इस अवसर पर आचार्य सतीश एडवोकेट ने बस सम्बन्धी सभी यन्त्रों के बारे में विस्तार से कानूनी जानकारी दी। 
उन्होंने अपील की कि उन्हें अपनी पूर्ण जिम्मेदारी के साथ सजगता से अपने कर्तव्य का निर्वहन करना चाहिए और व्यवहारकुशल होना चाहिए। बस में आने जाने वाले सभी विद्यार्थी सभी गतिविधियों पर ध्यान रखते हैं और आपका अच्छा व बुरा संदेश आपकी प्रबन्धन कमेटी तक पहुंचाने में सक्षम होते हैं। इसलिए भारत सरकार द्वारा बनाए गए नियमों की अनुपालना करनी चाहिए। सड़क पर चलते समय नियमों को तोड़ना जनहित व राष्ट्रहित में नहीं है।
इस कार्यक्रम में बादशाह खान अस्पताल के विषय विशेषज्ञ डा. ललित गोस्वामी, डा. प्रभात, डा. संगीता तथा डा. जगदीश पाराशर ने वहां उपस्थित सभी चालकों व परिचालकों की जांच की। श्रीराम सोसायटी की प्रधान कु0 ज्योति ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए धन्यवाद किया और कहा कि बसों में ओम की ध्वनि का उच्चारण चलते रहना चाहिए।

CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892

EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY