TODAY EXPRESS NEWS ( REPORT BY AJAY VERMA ) फरीदाबाद 17 अक्टूबर नगरनिगम आयुक्त समीरपाल सरो ने अपने कैम्प कार्यालय में नगर निगम से सम्बंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक को सम्बोदित करते हुए कहा कि आमजन को नगर निगम की ओर से आमजन को दी जाने वाली जनसुविधाओं का समय रहते लाभ मिले विभागीय अधिकारी इस बात का विशेष ध्यान रखे ओर अपने से जुड़े दायित्वों के प्रति पूर्णतयः सजग व ईमानदार रहकर कार्य करे ताकि नगर निगम क्षेत्र में रह रहे लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े। उन्होंने बैठक के दौरान नगरनिगम सम्बंदित प्रोपर्टी टैक्स, अवैध पानी के कनेक्शन,आवारा पशु,ओडीऑफ जैसे विषयों पर भी अधिकारीयो से विस्तार से चर्चा कर इन बारे आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। सरो ने कहा कि प्रदेश सरकार के कुशल मार्गदर्शन में आमजन को हर मूलभूत सुविधा व कल्याणकारी योजना का भरपुर लाभ मिले इसके लिये गम्भीरता से प्रयास किये जा रहे हैं, अधिकारियो को चाहिये कि वे अपने से जुड़े कार्य दियित्वो के प्रति सजग होकर योजनाओ , परियोजनाओं को समय रहते पूरा करे ओर इस बारे आने वाली किसी भी समस्या से उन्हे समय रहते अवगत कराए ताकि समस्याओ का समय रहते निदान किया का सके।