नगर निगम का 8 करोड़ टैक्स जमा ना किए जाने पर फाइव स्टार होटल को किया गया सील

0
1186

TODAY EXPRESS NEWS ( Ajay verma ) दिखाई दे रहा नजारा फरीदाबाद में बदरपुर बॉर्डर के पास फरीदाबाद में दा ललित फाइव स्टार होटल का है जिसे नगर निगम ने आज सील कर दिया है। होटल पर नगर निगम का 8 करोड रुपए लंबे समय से बकाया था जिसे भरने के लिए नगर निगम के अधिकारी बार-बार नोटिस भी भेज रहे थे। कई बार नोटिस दिए जाने पर भी होटल प्रबंधक कौन है टैक्स की अदायगी नहीं की। टैक्स जमा ना कराए जाने पर नगर निगम कमिश्नर मोहम्मद शाहिद के आदेश पर आज ओल्ड फरीदाबाद नगर निगम के ज्वाइंट कमिश्नर आशुतोष राजन के नेतृत्व में एक दस्ता होटल में पहुंच गया। यहां पहुंचते ही दस्ते ने सीलिंग की कार्रवाई शुरू कर दी। नगर निगम के ज्वाइन कमिश्नर आशुतोष राजन की माने तो 2004 में हरियाणा सरकार का आदेश था कि इस होटल पर ईडीसी और कन्वर्जन चार्जेज के 8 करोड रुपए बकाया है।  सरकार के उस आदेश के खिलाफ यह होटल कोर्ट में गया था, जो कोट में नगर निगम केस को जीत गया। उसके बाद इन्होने उपरी अदालत में अपील की थी और ऊपरी अदालत से भी फैसला नगर निगम के पक्ष में आ गया। बावजूद इसके नगर निगम ने 15 बार इनसे नोटिस देकर टैक्स जमा कराने की अपील की गई। लेकिन किसी भी नोटिस का इनकी तरफ से कोई जवाब नगर निगम के पास नहीं आया। इस पर नगर निगम कमिश्नर मोहम्मद शाइन ने परसों होटल को सील करनेे का आदेश जारी कर दिया। इसलिए इसे पूर्ण रूप से सील कर दिया गया है।

वही होटल के एडमिन मैनेजर पाल मलिक की माने तो नगर निगम ने अचानक इस होटल को सील कर दिया पहले उन्हें बताया नहीं गया था। जो गेस्ट अंदर रुके हुए हैं। उनके लिए बड़ी दिक्कत हो रही है और उसके लिए जिम्मेदार कौन होगा। नगर निगम को हमें सील करने से पहले एक-दो दिन का समय जरूर देना चाहिए था।


CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY