नगर निगम कमिश्नर से वरिष्ठ पत्रकार सुभाष शर्मा के आज के तीन तीखे सवाल

0
1578
subhash-sharma-senior-journalist-of-pti-faridabad
वरिष्ठ पत्रकार सुभाष शर्मा

TODAY EXPRESS NEWS ( वरिष्ठ पत्रकार सुभाष शर्मा )  निगम आयुक्त महोदय आज मैं आपसे वायदे के मुताबिक तीन सवाल पूछ रहा हूं !!!

सवाल नंबर एक Preeti gera पुत्री Krishan LAL gera जिसने एक प्लॉट नंबर 26 सेक्टर 87 में नगर निगम की नीलामी से खरीदा था जिसमें नगर निगम कर्मचारी Denash hooda को 250000 रुपए के गबन का आरोपी माना गया था और उसके खिलाफ तत्कालीन कमिश्नर सुप्रिया दहिया ने FIR दर्ज कराने के आदेश दिए थे वह मामला आज तक क्यों दबा रहा इतना ही नहीं आपने भी हाल ही में 4 मई 2018 को उसके खिलाफ FIR दर्ज करने को कहा था परंतु इसके बावजूद प्लानिंग विभाग के अधिकारियों ने इसे फिर दबा दिया आप बताएंगे कि क्या इस में यूनियन की सिफारिश थी या कोई लेन-देन कर इसे पुनः दबा दिया गया

सवाल नंबर दो डीटीपी विभाग में कार्यरत महिपाल Narwatने सेक्टर 23 के प्लाट नंबर 1780 को जिसके नाम ट्रांसफर किया क्या उस प्लाट के ओनरशिप डॉक्यूमेंट ठीक है क्या इस घोटाले की जांच कर जवाब देंगे

सवाल नंबर 3 निगम के सेंट्रल स्टोर में आने वाले मटेरियल की क्या कभी जांच हुई है क्या आपने या पीछे किसी कमिश्नर ने इसका ऑडिट करवाया है निगम द्वारा खरीदा गया मटेरियल सेंट्रल स्टोर में जाने के बजाए सीधे साइट पर जाता है और फिर सीधे बाजार चला जाता है यह एक बहुत बड़ा घोटाला है क्या इसकी जांच कराएंगे की स्टोर में इस वक्त पड़ा हुआ मेटेरियल स्टॉक रजिस्टर के अनुसार पूरा है प्रश्नकर्ता सुभाष शर्मा वरिष्ठ पत्रकार है और अभी पीटीआई भाषा के फरीदाबाद प्रभारी है वर्ष 199 9से ही बड़े घोटाले खोलते रहे हैं अरावली के पहाड़ों में होने वाली अवैध माइनिंग का पर्दाफाश कर सीबीआई जांच करवाई थी यह मामला अभी सीबीआई कोर्ट में लंबित है अरावली के पहाड़ों में अवैध निर्माण की एक जनहित याचिका सुप्रीम कोर्ट में भी अभी लंबित है उपरोक्त मामले तब उठाए गए थे जब देश में आरटीआई कानून वजूद में नहीं था


EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY