TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद, 15 अक्टूबर। फरीदाबाद नगर निगम की आयुक्त सोनल गोयल ने कहा है कि एन.जी.टी. (नेशनल ग्रीन टिब्यूनल), पर्यावरण प्रदूषण रोकथाम एवं नियंत्रण अथोरटी, ग्रेप और हरियाणा सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार फरीदाबाद नगर निगम दृढ इच्छा शक्ति का परिचय देते हुए अपने उपलब्ध संसाधनों के माध्यम से शहर को वायु प्रदूषण से बचाने का अधिकाधिक प्रयास करेगा। संभावित वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने की रूपरेखा तय करने के लिए निगम मुख्यालय स्थित अपने कार्यालय में अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने यह बात कहीं। निग्मायुक्त की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में निगम सचिव जितेन्द्र दहिया, अतिरिक्त आयुक्त विक्रम, संयुक्त आयुक्त प्रशांत अटकान व गगनदीप सिंह, मुख्य अभियंता रमेश चंद मदान, अधीक्षण अभियंता बीरेन्द्र कर्दम, स्वास्थ्य अधिकारी डा. उदयभान शर्मा, कार्यकारी अभियंता ओमवीर सिंह, श्याम सिंह, दीपक किंगर, विजय ढाका, धर्मसिंह, रवि शर्मा व संजीव कुमार उपस्थित थे।
( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )